Sitapur News: सीतापुर के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बाघ का शव, शिकार की आशंका

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक बाघ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मामला मछरेहटा थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव का है, जहां जंगल में बाघ मृत अवस्था में पाया गया।;

Report :  Sami Ahmed
Update:2025-02-11 21:51 IST

Tiger found dead under mysterious circumstances in forest (Photo: Social Media)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक बाघ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मामला मछरेहटा थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव का है, जहां जंगल में बाघ मृत अवस्था में पाया गया। शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का मानना है कि शिकारियों ने बाघ की हत्या की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाघ के मुंह और पेट पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका बढ़ गई है। शव पर कई जगह गहरे जख्म भी देखे गए हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में वन विभाग को बाघ की अप्राकृतिक मौत के संकेत मिले हैं। डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) के निर्देश पर बाघ के शव को सुरक्षित पॉलिथीन बैग में पैक कर पोस्टमार्टम और विस्तृत जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बाघ की मौत के असली कारणों का खुलासा होगा।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पहले भी शिकारियों की गतिविधियां देखी गई हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बाघ का अवैध शिकार किया गया है। वन विभाग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। अधिकारी मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं, ताकि दोषियों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। वन विभाग ने आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है। यदि यह साबित होता है कि बाघ का शिकार किया गया है, तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News