Sitapur News: सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Sitapur News: हादसा इतना भीषण था कि बबलू और मनोज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आयुष गंभीर रूप से घायल हो गए।;

Report :  Sami Ahmed
Update:2025-02-11 12:32 IST

सीतापुर में भीषण सड़क हादसा  (photo: social media ) 

Sitapur News: यूपी के सीतापुर जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

घटना खैराबाद थाना क्षेत्र के आईटीआई चौराहे के पास की है। मोहल्ला प्रेम नगर निवासी मनोज कुमार अपनी मोटरसाइकिल से मेडिकल स्टोर बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान हरदोई निवासी बबलू अपने साथी आयुष तिवारी के साथ सीतापुर के बसंतपुर गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। रात में अज्ञात वाहन ने आईटीआई चौराहे के पास दोनों बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बबलू और मनोज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आयुष गंभीर रूप से घायल हो गए।


पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही खैराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल आयुष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

परिवारों में मचा कोहराम

इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News