Sitapur News: अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत
Sitapur News: घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है ।;
अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई (photo: social media )
Sitapur News: सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम नव्वा अंबरपुर के पास लखीमपुर रोड पर हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में एक संकरे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठे और पेड़ से टकरा गए। हादसे में अशोक कुमार गौतम (पुत्र केशव कुमार), निवासी ग्राम पिपरिया अंडो, थाना फरधान, और मुकेश (पुत्र हजारी), निवासी ग्राम खुर्दा, थाना हैदराबाद, जनपद लखीमपुर खीरी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मृतकों के परिजनों को दी गयी
बताया जा रहा है कि अशोक कुमार गौतम एक सरकारी अध्यापक थे और मृतक आपस में रिश्तेदार थे। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सड़क काफी संकरी और घुमावदार है, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्कता बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।