Sitapur News: भेड़िए ने 9 वर्षीय मासूम पर किया हमला, ग्रामीणों ने पीट- पीटकर मार डाला

Sitapur News: भेड़िये ने गांव के ही मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। यह घटना बड़ागांव रोड स्थित लूखा गांव की है। बच्चा जब खेत से घर जा रहा था, तभी भेड़िये ने उस पर अचानक हमला कर दिया।;

Report :  Sami Ahmed
Update:2025-02-10 20:38 IST

wolf attacked innocent villagers beat him to death In Maholi Kotwali (Photo: Social Media)

Sitapur News: महोली कोतवाली क्षेत्र में भेड़िये ने गांव के ही मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। यह घटना बड़ागांव रोड स्थित लूखा गांव की है। बच्चा जब खेत से घर जा रहा था, तभी भेड़िये ने उस पर अचानक हमला कर दिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर आसपास के अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए भेड़िये पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला। इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत स्थिर है, लेकिन उसे कुछ समय तक निगरानी में रखा जाएगा।

वन विभाग की टीमें मामले की जांच कर रही

जानकारी के अनुसार, 9 वर्षीय कृष्णा खेतों से घर लौट रहा था, तभी गन्ने के खेतों से निकलकर एक भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है। पुलिस और वन विभाग की टीमें मामले की जांच कर रही हैं।

Tags:    

Similar News