Sonbhadra News: सीमा से सटे हाइवे पर विकसित होगी बहुउद्देशीय टाउनशिप, 10 जिलों में निर्देश जारी

Sonbhadra News: दूसरे देशों और राज्यों से यूपी में आने वाले पर्यटकों को सीमा क्षेत्र में बहुउद्देशीय टाउनशिप विकसित होगी, जिसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।;

Update:2022-10-13 21:54 IST

Sonbhadra : सीमा से सटे हाइवे पर विकसित होगी बहुउद्देशीय टाउनशिप

Sonbhadra News: दूसरे देशों और राज्यों से यूपी में आने वाले पर्यटकों को सीमा क्षेत्र में बहुउद्देशीय टाउनशिप के जरिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। व्यवसायिक लिहाज से भी टाउनशिप को विकसित किया जाएगा। इसके लिए जहां राज्य सरकार की तरफ से पहल शुरू हो गई है। मुख्य सचिव की तरफ से सोनभद्र सहित 10 जिलों में इसके लिए स्थल चयन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश जारी किया गया है। प्रस्ताव पर जल्द अमल हो, इसके लिए वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबंधितों जिलों के जिलाधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए गए हैं। फिलहाल एक टाउनशिप के लिए 100 एकड़ का मानक रखा गया है। परिस्थिति अनुसार इसके क्षेत्र में कमी-बढ़ोत्तरी भी की जा सकती है।

सोनभद्र में एमपी से सटी एरिया में किया जाना है निर्माण

सोनभद्र में मध्यप्रदेश की सीमा से सटी एरिया में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के किनारे, सीमा से 25 किमी के भीतर टाउनशिप का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। डीएम चंद्रविजय सिंह के निर्देश के क्रम में, एडीएम सहदेव मिश्रा की तरफ से संबंधितों को, इसके लिए स्थल चयन के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। कहा जा रहा है कि अगर प्रस्ताव ने मूर्तरूप ले लिया तो पावर कैपिटल की पहचान रखने वाला अनपरा परिक्षेत्र, पर्यटकों की मौजूदगी के मामले में भी अलग पहचान बनाता नजर आएगा। बता दें कि अनपरा-रेणुकूट क्षेत्र के साथ ही सीमा से सटे मध्यप्रदेश में जहां पर्यटन की दृष्टि से कई मनोहारी स्थल मौजूद हैं। वहीं जिला मुख्यालय परिक्षेत्र और राबटर्सगंज, ओबरा, घोरावल क्षेत्र में भी कई ऐतिहासिक, पौराणिक और प्राकृतिक सुषमा से भरे कई ऐसे स्थल हैं, जो पर्यटन के क्षेत्र में पूरे जनपद को नई पहचान दिला सकते हैं। व्यापारिक दृष्टि से भी यह पहल महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। उधर, एडीएम सहदेव मिश्रा ने बताया कि स्थल चयन के निर्देश दे दिए गए हैं। जैसे ही जमीन चयन का काम पूरा हो जाएगा, टाउनशिप की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी जाएगी।

इन-इन जिलों में बहुउद्देशीय टाउनशिप का है प्रस्ताव

एमपी की सीमा से सटे सोनभद्र और चित्रकूट, नेपाल से सटे सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और बहराइच, बिहार से सटे चंदौली और कुशीनगर, उत्तराखंड से सटे बिजनौर और सहारनपुर, राजस्थान से सटे मथुरा में सीमा से गुजर रहे हाइवे किनारे टाउनशिप का प्रस्ताव बनाया गया है।

इन-इन सुविधाओं पर कुछ इस तरह किया जाएगा फोकस

  • 22.24 एकड़ में एक किसान माल का निर्माण किया जाएगा जिसमें किसान हाट, सीधी मार्केंटिंग, किसान फूड कोर्ट, कृषि से जुड़े उपकरण-सामग्री-उर्वरक आदि, फूड प्रोसेसिंग, सब्जी-फल बाजार, दैनिक आवश्यकता की सामग्री, दवा की दुकान, हुनर हाट, ओडीओपी आदि।
  • 16.11 एकड़ में पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित होंगी, जिसमें आडिटोरियम युक्त पर्यटन केंद्र, पर्यटक/यात्री निवास, होटल, सांस्कृतिक वीथिका से जुड़ा सामाजिक एवं सांस्कृतिक केंद्र, प्रवेश द्वार एवं मल्टीपरपज हब की स्थापना की जाएगी। 7.41 एकड़ में स्कूल एवं इंटर कालेज की स्थापना का प्लान बनाया गया है। वहीं 18.56 एकड़ में हरित पट्टिका यानी हरियाली की स्थापना की जाएगी।
  • 10.75 एकड़ में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें हास्पीटल भवन, उपचार से जुड़ी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही हास्पीटल स्टाफ के लिए आवास का निर्माण कराया जाएगा। टाउनशिप में आवागमन की सुविधा बेहतर बनाए रखने के लिए कुल 11.37 एकड़ भूभाग पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
  • 13.74 एकड़ में अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें बस स्टैंड, फ्रेट एरिया फार ट्रक, सर्विस स्टेशन फार ट्रक, ट्रक पार्किंग एरिया, ओपेन एयर जिम, पेट्रोल/सीएनजी फ्यूल सिस्टम, स्पोर्ट्स कांपलेक्स, ओपेन एयर थिएटर, पुलिस चौकी, ओवरहेड टैंक, विद्युत उपकेंद्र, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना होगी
Tags:    

Similar News