राज्यमंत्री अभिनव शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया विवादित वीडियो, केशव प्रसाद मौर्या पर किया हमला
उत्तर प्रदेश का चुनाव एक बार फिर व्यक्तिगत कटाक्षो तक आकर सिमट गया है। हाल ही में प्राविधिक शिक्षा विभाग के सलाहकार अभिनव शर्मा ने सोशल मीडिया
आगरा : उत्तर प्रदेश का चुनाव एक बार फिर व्यक्तिगत कटाक्षों तक आकर सिमट गया है। हाल ही में प्राविधिक शिक्षा विभाग के सलाहकार अभिनव शर्मा ने सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है । इस सेल्फी वीडियो में उन्होंने केशव प्रसाद मौर्या पर हमला करते हुए कहा कि मौर्या सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ बोलना बंद करें। वरना ठीक नहीं होगा। उन्होंने मौर्या को अपराधी भी कहा।
और क्या बोले अभिनव शर्मा
-अभिनव शर्मा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया।
-इसमें उन्होंने कहा कि वे कई दिनों से सीएम अखिलेश यादव को जेल में डालने जैसे बयान दे रहे हैं।
-वीडियो में उन्होंने कहा कि- ‘केशव तुम पर कितने केस हैं। तुम्हें कितने सालों के लिए जेल भेजा जाए’ तुम्हे पता है ?
-उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि- ‘ढाई सालों में तुमने क्या किया। कितनी सड़कें बनवाईं। हमने लखनऊ में यमुना को साफ कराया। तुमने गंगा की कितनी सफाई कराई है? -हमने डायल 100 और 1090 सेवाएं शुरू की हैं। तुमने आखिर क्या किया है।’
-पहले अपना गिरेबान देखो, वरना समझ लेना।’
-ये पोस्ट आने के बाद इस पर कमेंट की बाढ़ आ गई। समाजवादियों ने इसे जमकर शेयर भी किया है।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...