मेरठः यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने मुजफ्फरनगर में साल 2013 में हुए दंगों में अपना हाथ होने से साफ इनकार किया है। सोमवार को यहां विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे आजम ने अपने पुराने अंदाज में पीएम मोदी और उनकी सरकार पर जमकर तंज भी कसे। आजम को दिव्यांग जन विकास समिति सदस्यों ने मकान आवंटन के मुद्दे पर काले झंडे भी दिखाए।
दंगों पर क्या बोले आजम?
-मुजफ्फरनगर दंगों में मेरी कोई भूमिका नहीं थी।
-दंगा कराने वाले किसी के दोस्त नहीं होते।
-कोई राष्ट्रीय एजेंसी दंगों में हमारी भूमिका साबित नहीं कर सकी।
-अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी से भी दंगों की जांच करा ली जाए।
-मुजफ्फरनगर में रेप हुए दंगे हुए, इन्हें करने वालों को मीडिया ने नहीं दिखाया।
पीएम मोदी पर कैसे कसे तंज?
-आजम ने कहा कि मोदी के पीएम बनने पर गाय के मांस का एक्सपोर्ट ढाई गुना बढ़ गया।
-दिल्ली के पांच सितारा होटलों में गाय काटकर पकाते और बेचते हैं।
-बराक ओबामा से मोदी का याराना है, ऐसे में पांच सितारा होटलों में गाय काटना कैसे रुकेगा।
-देश के हालत बुरे हैं। किसान और मजदूर परेशान हैं।
-इधर दाल-सब्जी के रेट सातवें आसमान पर हैं, बादशाह ने ढाई साल में सेल्फी लेना सीख लिया है।