कानपुर/कानपुर देहात: थाना मंगलपुर की संदलपुर चौकी को लेडी सिंघम का आदेश न मानना भारी पड़ गया। नतीजन लेडी सिंघम ने पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया।
क्या है पूरा मामला
-बुधवार को लेडी सिंघम एसपी पुष्पांजलि माथुर ने शाम को 6 से 8 बजे के बीच चेकिंग चलाने का आदेश दिया था।
-लेकिन संदलपुर चौकी इंचार्ज सुशील परासर ने उनके आदेश के बाद भी चेकिंग नहीं लगाई।
-इससे लेडी सिंघम भड़क गईं और उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया।
यह भी पढ़ें... कामकाज के तौर-तरीकों से IPS मंजिल सैनी बनी हैं यूपी की LADY SINGHAM
-बीते एक माह से क्षेत्र में लूट की वारदातों में इजाफा हुआ था, जिसके चलते पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया गया।
-लेकिन संदलपुर चौकी इंचार्ज ने इसे अनसुना कर दिया।
एसपी पुष्पांजली माथुर के मुताबिक
-कार्य में लापरवाही पाए जाने के चलते यह कार्यवाई की गई है।
-ला एंड आर्डर को तोड़ने वालों के खिलाफ इसी तरह कार्रवाई की जाएगी।