Siddharthnagar News: कोई बच्चा टीकाकरण से न रहे अछूता, तीन माह तक चलेगा विशेष अभियान

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ ग्राम प्रधान मुजेबूर रहिमान व अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य सिरसिया डॉ शैलेन्द्र मणि ओझा द्वारा किया गया।

Report :  Intejar Haider
Update: 2023-01-09 13:47 GMT

सिद्धार्थनगर: कोई बच्चा टीकाकरण से न रहे अछूता, तीन माह तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में सोमवार को विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ ग्राम साहेपारा मे ग्राम प्रधान मुजेबूर रहिमान व अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य सिरसिया डॉ शैलेन्द्र मणि ओझा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे सभी बच्चे जिनका टीकाकरण किन्ही कारण से नहीं हो पाया, उनको टीका लगाया जाएगा। डॉ ओझा ने कहा टीकाकरण सभी बच्चो के लिए जरूरी है।

इससे पोलियो, हेपेटाइटिस, टीबी, मलेरिया, खसरा जैसी कई बीमारियों पर नियंत्रण पाया जाता है। यूनिसेफ के दिलीप मिश्र ने कहा अभियान तीन माह तक चलेगा। इस दौरान 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के सभी गावों में इसके तहत कम से कम तीन बार टीम द्वारा विजिट किया जाएगा।

इसी क्रम में डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र (Dumariyaganj Block Area) में विशेष टीकाकरण के अंतर्गत 2 दिन के बच्चे को टीकाकरण कर शुभारंभ किया गया। एएनएम प्रीति चौरसिया द्वारा ग्राम लटिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शबलू के आवास पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। जिसमें 2 दिन की काव्या का टीकाकरण कर शुभारंभ किया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों को विटामिन ए ड्रॉप उक्त ग्राम में दिया गया। बीएमसी यूनिसेफ शोएब अख्तर ने कहा कि नवजात शिशु का टीकाकरण कराना अति आवश्यक है। इस पर जोर देते हुए ग्राम वासियों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण कराएं और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं। इससे बच्चों पर कोई बीमारी असर ना कर सके। टीकाकरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीसीपीएम वीरेंद्र यादव, आशा पूनम, आंगनबाड़ी कमरुन्निसा, एएनएम फरहा अंजुम, आशा सुनीता, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शकुंतला, आंगनवाड़ी सबाना, अंजुम, दिनेश मिश्रा, बब्बू,अब्दुल रफीक, सुखराम, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News