अलीगढ़: मासूम की हत्याकांड के बाद चर्चा में आए SSP कुलहरि का विवादों से पुराना नाता

अलीगढ़ के टप्पल कस्बे में हुई मासूम बच्ची ट्विंकल की हत्या के बाद पुलिस की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है और इसके लिए कप्तान आकाश कुलहरि को दोषी ठहराया जा रहा है।;

Update:2019-06-11 21:18 IST
अलीगढ़: मासूम की हत्याकांड के बाद चर्चा में आए SSP कुलहरि का विवादों से पुराना नाता
  • whatsapp icon

लखनऊ: अलीगढ़ के टप्पल कस्बे में हुई मासूम बच्ची ट्विंकल की हत्या के बाद पुलिस की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है और इसके लिए कप्तान आकाश कुलहरि को दोषी ठहराया जा रहा है।

आकाश कुलहरि अलीगढ़ से पहले प्रयागराज में तैनात रहे और इनकी तैनाती के दौरान प्रयागराज में तीन माह में 46 हत्याएं हुईं। अंत में एक अधिवक्ता की हत्या के मामले ने तूल पकड़ा और पूरे प्रदेश के वकील आंदोलित हो गए। दबाव के चलते कुलहरि को हटाया गया।

यह भी पढ़ें...जजों की नियुक्ति में उम्र की छूट से इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील खुश

2016 में जब आकाश वाराणसी के एसएसपी थे तो उस समय भी यहां हुई भगदड़ में 25 लोगों की मौत के बाद इन्हें हटाया गया था। आजमगढ़ व कानपुर में भी विवादों के साए तले ही इनके तबादले की बात कही जाती है।

आकाश कुलहरि 2006 बैच के आईपीएस है। उनकी ट्रेनिंग कानपुर से शुरू हुई थी। इसके बाद आकाश कुलहरि को पहला चार्ज इलाहाबाद में सर्किल अफसर के रूप में मिला था।

यह भी पढ़ें...जानिए यूपी सरकार ने किसे बनाया पशुपालन विभाग का निदेशक

कुलहरि मुज्जफर नगर, ललितपुर, बहरामपुर और जौनपुर, बरेली व गोरखपुर में भी एसएसपी रह चुके हैं।

Tags:    

Similar News