SP-BJP पर ही मौर्या ने साध दिया निशाना, आजम बोले- BSP में लौट जाएं

Update: 2016-06-23 06:52 GMT

लखनऊः बीएसपी से बगावत करने वाले पिछड़ी जाति के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को सपा और बीजेपी पर निशाना साध दिया। उन्होंने दोनों दलों को दंगा कराने वाला बताया और सलाह दी कि संवैधानिक भावनाओं के खिलाफ सांप्रदायिक सियासत से उन्हें बाज आना चाहिए।

मौर्या के इस हमले से पहले सीएम और सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्या अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन वह गलत पार्टी में थे। उधर, मौर्या के सपा पर निशाना साधते ही फतेहपुर गए आजम खान ने कहा कि वह माफी मांगकर बीएसपी में ही क्यों नहीं लौट जाते।

स्वामी प्रसाद ने क्या कहा?

-स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा को लेकर उनकी राय नहीं बदली है।

-उन्होंने कहा कि वह अब भी सपा को गुंडों-माफिया की पार्टी मानते हैं।

-मुलायम सिंह के परिवारवाद का भी खुद को विरोधी बताया।

खुद की बना सकते हैं पार्टी

-स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि अभी हर मसले पर सोच विचार कर रहा हूं।

-उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी भी बना सकता हूं।

अंदर की खबर क्या?

-अंदर की खबर ये है कि स्वामी प्रसाद ने बीजेपी से खुद को सीएम कैंडिडेट बनाने की मांग की थी।

-वह बीते कई महीनों से बीएसपी छोड़ने की तैयारी कर रहे थे।

-बीजेपी ने उनकी मांग मानने से इनकार कर दिया, फिर भी वह यूपी प्रभारी ओम माथुर से संपर्क में हैं।

-बीजेपी के यूपी प्रभारी माथुर से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्या।

मौर्या का अगला कदम क्या?

-1 जुलाई को बीएसपी के बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे।

-सूत्रों के मुताबिक कई विधायक और नेता उनके घर मिलने आए।

-मायावती से नाराज नए और पुराने नेताओं का जमावड़ा लगा था।

-मौर्या के आजम और बीजेपी नेताओं से मिलने की भी चर्चा थी।

-बेटे और बेटी का राजनीतिक भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं स्वामी प्रसाद।

 

Tags:    

Similar News