एंटी रोमियो अभियान पर अनूप जलोटा बोले- यह लोफरों के लिए है, प्यार करने वालों के लिए नहीं

twitter-grey
Update:2017-03-24 02:15 IST
एंटी रोमियो अभियान पर अनूप जलोटा बोले- यह लोफरों के लिए है, प्यार करने वालों के लिए नहीं
  • whatsapp icon

आगरा: 26वें ताज महोत्सव के 5वें दिन भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों से मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मीडिया से बात करते हुए अनूप जलोटा ने एंटी रोमियो अभियान पर कहा, 'यह लोफरों के लिए है, प्यार करने वालों के लिए नहीं। प्यार पर पाबंदी लगाना जरूरी नहीं है, यह तभी जरूरी है जब यह लोफरबाजी बन जाए।'

अनूप जलोटा ये बातें शिल्पग्राम के ग्रीन हाउस में प्रेसवार्ता में कही। भजन सम्राट ने कहा, 'ताज महोत्सव एक उत्सव है, जिसमें देश भर के कलाकार प्रस्तुति देने का इंतजार करते हैं। यहां मेरा पहले का अनुभव भी अच्छा रहा था। आगरा मोहब्बत का शहर है, तो उसकी बातें भी होंगी।'

सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली सरकार

गजल को युवाओं द्वारा पसंद नहीं किए जाने के सवाल पर जलोटा ने कहा, कि 'युवा उर्दू नहीं जानते, इसीलिए गजल उन्हें समझ नहीं आती। उन्हें उर्दू की शिक्षा दी जानी चाहिए।' इस पर जब मीडिया ने उनसे पूछा कि यूपी की आदित्यनाथ योगी की सरकार को हिंदूवादी बताया जा रहा है, ऐसे में उर्दू प्रशिक्षण में संशय के सवाल पर उन्होंने कहा, कि 'योगी आदित्यनाथ की सरकार हिंदूवादी नहीं बल्कि सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली सरकार है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

मंदिर की अधिकतर दुकानें मुस्लिमों के पास

एक अन्य सवाल के जवाब में अनूप जलोटा ने कहा, कि 'उन्हें गजल से अधिक भजन गाना पसंद है।' योगी सरकार को सर्वधर्म की सरकार बताते हुए जलोटा ने कहा, 'आदित्यनाथ के गोरखपुर मंदिर की अधिकतर दुकानें मुस्लिम भाइयों के पास है। ऐसे में उन्हें किसी एक धर्म में बांधना गलत है।'

टैलेंट हंट बस लोकप्रियता के लिए

टैलेंट हंट के सवाल पर भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा, कि 'यह लोकप्रियता पाने का माध्यम बन गया है। इससे काबिलियत कहीं न कहीं दबकर रह जाती है।'

Tags:    

Similar News