मॉल में बिक रही टी-शर्ट पर आपत्तिजनक पोस्ट छपे होने पर मचा हंगामा

Update: 2016-05-14 05:02 GMT

बहराइच: बहराइच के कानूनगोपुरा चौकी के सामने स्थित एक मॉल में उस समय हड़कंप मच गया गया, जब एक समुदाय विशेष ने मॉल में घुसकर हंगामा शुरू कर दिया। मॉल के बाहर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चे को संभालने की कोशिश की, लेकिन नतीजा शून्य निकला। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने घटना की सूचना अपने आलाधिकारियों को दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने पीएससी समेत चार थानों की फोर्स भेज दी। लगभग 2 घंटे चल रहे बवाल पर बड़ी मुश्किल में पुलिस ने काबू पाया।

ये भी पढ़ें...डायरेक्टर मुजफ्फर अली के विज्ञापन ने कराई यूपी सरकार की फजीहत

क्‍या है पूरा मामला

-शहर के कानूनगोपुरा चौकी के पास बने बाजार इंडिया के मॉल में समुदाय विशेष के लोगों ने जमकर हंगामा किया।

-आरोप था कि बाजार में बिक रही टीशर्ट पर समुदाय के लोगों को आहत करने वाली आपत्तिजनक चीजें छपी है।

-देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

पुलिस ने जब्‍त की करीब एक दर्जन टी-शर्ट्स

-सूचना एएसपी सालिकराम वर्मा को दी गई।

-मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, देहात एएसपी डीएन दिवेदी, नगर-मजिस्ट्रेट वीएन पांडेय भी पहुंच गए।

-पुलिस ने बाजार में बिक रही एक दर्जन टीशर्ट्स को जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें...सोशल मीडिया पर देवी के अपमान से मचा बवाल, एक अरेस्‍ट, चार फरार

मौके पर मॉल में पहुंची पुलिस

क्‍या है पुलिस का कहना

-समुदाय विशेष का आरोप है कि टीशर्ट पर कुरान की आयत लिखी हुई है।

-पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

-एसपी ने कहा कि जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।

-सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

शिकायत दर्ज करती पुलिस

Tags:    

Similar News