लखीमपुर खीरी: जिले में रविवार को तीन अलग-अलग आपराधिक वारदातों से लोग सन्न रह गए। एक घटना में जहां पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वहीं दूसरी घटना में अवैध संबंध को लेकर हत्या का मामला सामने आया। तीसरी वारदात में एक दस साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पहली वारदात-
क्या है मामला?
-थाना सिंगाही इलाके के गांव मुजहापुरवा की घटना।
-पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
-पत्नी का कसूर बस इतना था कि उसने पति के अवैध संबंध का विरोध किया था। वह बाधक बन रही थी।
पति-पत्नी में आए दिन होता था झगड़ा
-रविवार दोपहर नेकीराम और उसकी पत्नी मीरा के बीच एक बार फिर कहासुनी हुई।
-झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी।
-इससे भी जब पति का गुस्सा नहीं शांत हुआ तो उसने पास में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
बेटी लगाती रही मदद की गुहार
-इस बीच मृतका की बेटी गांव वालों से मदद की गुहार लगाती रही।
-मगर किसी ने उसकी नहीं सुनी।
-घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति मौके से फरार हो गया।
पड़ोसी से थे अवैध संबंध
-मृतका के पिता मुल्लूराम निवासी भंगइया चाट ने बताया कि उसके दामाद का पड़ोस की युवती से अवैध संबंध था।
-इसी बात पर उसकी बेटी का आये दिन पति से झगड़ा होता था।
-पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
दूसरी वारदात-
चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या
-थाना भीरा इलाके के गांव गुलरिया की घटना।
-आधा दर्जन हमलावरों ने एक युवक को उसके ही घर के सामने चाकुओं से गोदकर मार डाला।
क्या है पूरा मामला ?
-गांव गुलरिया निवासी कल्लू रविवार को अपने घर के सामने खड़ा था।
-इसी दौरान करीब आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने कल्लू को सड़क पर खींचकर चाकुओं से गोद डाला।
-दिनदहाड़े गांव में हुई इस घटना से ग्रामीण खौफजदा हैं।
-वहीं कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है।
पुलिस ने बताया-मामला अवैध संबंध का
-पुलिस ने बताया हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई प्रतीत होती है।
-तहरीर मिलते ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
तीसरी वारदात-
घास काटने गई बच्ची की हत्या
पूरे देश को हिलाने वाले सोनम हत्याकांड के बाद उम्मीद थी कि शायद अब किसी बच्ची के साथ ऐसा नहीं होगा। मगर रविवार को एक और बच्ची की नृशंस हत्या ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया।
क्या है घटना?
-थाना निघासन इलाके की घटना।
-घर से घास काटने निकली करीब दस साल की बच्ची का शव खेत से बरामद हुआ।
-बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
खेत में मिला शव
-करीब दस वर्षीय लड़की घास काटने खेतों की तरफ गई थी।
-जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया।
-ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी का शव गेहूं के खेत में पड़ा है।
-उसके हाथ सलवार से बंधे थे।
रेप की आशंका
-मृतका के पिता ने मामले की सूचना निघासन थाना पुलिस को दी।
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
-आशंका जताई जा रही है कि किशोरी की रेप के बाद हत्या की गई है।
मृतका का गांव के एक लड़के से हुआ था विवाद
-मृतका के छोटे भाई ने बताया कि लड़की का उसके गांव के नासिर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
-नासिर ने मृतका के छोटे भाई का खुरपा छीन लिया था।
-घर पहुंचकर छोटे भाई ने घरवालों को पूरी बात बताई।
-तभी से पूरा परिवार लड़की को ढूंढ रहा था।
-मगर शाम को किशोरी का शव गांव के एक खेत में पड़ा मिला।