ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत
देर शाम तीनों बाइक से गांव लौट रहे थे। बीबीपुर हटिया होते हुए जंधेड़ी के रास्ते में पॉपलुर से भरी ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से इनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई। तीनों ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गए। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया।;
शामली: शुक्रवार शाम झिंझाना से अपने घर लौट रहे तीन दोस्तों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। तीनों ट्रॉली के पहिए की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।
बाइक को टक्कर
-कोतवाली क्षेत्र के गांव जंधेड़ी निवासी डा. पोपीन पुत्र बनारसी, मोनू पुत्र शोभाराम और सचिन पुत्र विशंभर किसी काम से झिंझाना गए थे।
-देर शाम तीनों बाइक से गांव लौट रहे थे। बीबीपुर हटिया होते हुए जंधेड़ी के रास्ते में पॉपलुर से भरी ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी।
-टक्कर से इनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई। तीनों ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गए।
-घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया।
तीन मौतों से कोहराम
-राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शवों को हॉस्पिटल ले गई और परिजनों को सूचना दी।
-उधर तीनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
-झिंझाना कोतवाली प्रभारी कुलदीप अहलावत का कहना है कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।
-यदि परिजन तहरीर देते हैं तो मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
आगे देखिए अन्य फोटो...