इस पेड़ की सुरक्षा देख नेताओं को होती है जलन, एक-एक पत्ते पर है पुलिस की नजर

इसे श्रीलंका से मंगवाया है. असल में बिहार के बौध गया में लगा बोधि वृक्ष की एक शाखा श्रीलंका में लगायी गई थी. बाद में श्रीलंका के प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मिलकर इस बोधि वृक्ष की टहनी को लगाया था.

Update:2019-07-09 15:50 IST

लखनऊ: आमतौर पर किसी बड़े राज नेता और सेलेब्रिटीज के लिए सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किये जाते हैं. मगर एक पेड़ ऐसा भी है, जिसके लिए खासतौर पर फौज तैनात की गई है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ऐसा कौन सा पेड़ है, जिसके लिए सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम किये गए हैं.

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ मिल कर प्रेमिका ने की ऐसी हरकत, सामने आई सच्चाई तो…

यह पेड़ कोई और नहीं बल्कि बोध वृक्ष है. यहां महात्मा बुद्ध ने ज्ञान की प्राप्ति की थी. हालांकि, ये पेड़ बिहार के बोधगया वाला नहीं है. ये पेड़ मध्य प्रदेश में लगाया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने बौध वृक्ष का ही हिस्सा यहां लगाया था.

यह पढ़ें: Bollywood: Shahid Kapoor ने ‘Kabir Singh’ इस शख्स के कहने पर की थी

इसे श्रीलंका से मंगवाया है. असल में बिहार के बौध गया में लगा बोधि वृक्ष की एक शाखा श्रीलंका में लगायी गई थी. बाद में श्रीलंका के प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मिलकर इस बोधि वृक्ष की टहनी को लगाया था.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास में गुरु नानक जी के 550 वें प्रकाशोत्सव में शिरकत की

इस बोधि वृक्ष को मध्य प्रदेश में एक पहाड़ी पर लगाया गया है. इसकी सुरक्षा के लिए हर समय करीबन दो से तीन गार्ड खड़े रहते हैं ताकि वो इस पेड़ को किसी भी प्रकार के नुकसान होने से बचा सकें. अब ये बोधि वृक्ष 15 फीट का हो चुका है.

Tags:    

Similar News