VIDEO: आदिवासियों ने कायम रखी है आज भी अपनी पूजा परम्परा

Update: 2018-10-19 09:20 GMT

सोनभद्र: शहरों की चकाचौंध और शोर शराबे से दूर सोनभद्र का आदिवासी समाज नवरात्रि पूजन और विसर्जन के प्रति आज भी अपनी आस्था और परम्परा को कायम रखे हुए है। मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ की सीमाओं से सटे इन ग्रामीण अंचलों में अपनी परम्परागत पूजा विधि को अपनाने वाले इस समाज के लोग नवरात्रि शुरू होते ही ज्वारी उगा कर माता की आराधना करते हैं और नौवें दिन उसका विसर्जन करते हैं।

शरीर के अंगो को बेधकर करते हैं नृत्‍य

आदिवासी अपनी परपंरा और मान्‍यता के अनुसार अपनी मनोकामना को ध्यान में रखकर पूजा अर्चना करते हैं और अपने शरीर के अंगों में सांग बेध कर नाचते गाते विसर्जन को जाते हैं। जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित मा कुण्डवासिनी देवी के धाम पर इसका नज़ारा देखते ही बनता है।

[playlist data-type="video" ids="281589"]

Tags:    

Similar News