कानपुर स्कूल के बाहर मिली लावारिस अटैची, निकला फ्राई पैन
प्राइवेट स्कूल के बाहर लावारिश अटैची मिलने से हडकंप मच गयाl स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों तरफ से रोड ब्लाक कर दियाl स्कूल से बच्चों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेज दियाl
कानपुर: ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में प्राइवेट स्कूल के बाहर मंगलवार (31 मार्च) को लावारिश अटैची मिलने से हडकंप मच गयाl स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों तरफ से रोड ब्लाक कर दियाl स्कूल से बच्चों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेज दियाl
इसके बाद बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू कर दी और दो घंटे की मशक्कत के बाद अटैची खोलीl जब अटैची खोली गई तो उसमें से चाय बनाने वाला फ्राईपैन मिला हैl पुलिस का मानना है कि यह किसी की शरारत हैl
ये भी पढ़ें... स्कूल में पढ़ने आए बच्चे बने चपरासी, लगा रहे झाड़ू, ढो रहे ईंट
क्या था मामला?
ग्वालटोली थाना क्षेत्र के हडसन स्कूल में बच्चें पढ़ाई कर रहे थे l स्कूल की बाउंड्री के पास एक लावारिश अटैची रखी थी ,जब स्थानीय लोगों और स्कूल के गार्ड की नजर इस संदिग्ध अटैची पर पड़ी तो फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई l मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास का एरिया खाली करा दिया और सड़क पर चारों तरफ से बैरीकेडिंग लगा दी l बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने निरीक्षण किया। अटैची खोलने में दो घंटे लग गएl जब तक अटैची खुल नहीं गई सभी के चेहरे पर दहशत बनी रहीl
ये भी पढ़ें... गर्ल्स स्कूलों में अब तक नहीं लगा RO, HC ने पूछा- क्यों न की जाए अवमानना की कार्रवाई?
डिप्टी एसपी राजेश पाण्डेय के मुताबिक स्कूल के पास गेट पर एक पुराना ब्रीफकेस रखा हुआ थाl इसकी जानकारी कांस्टेबल को मिली थी। फौरन फोर्स पहुंची साथ बीडीएस की टीम भी पहुंची l जब ब्रीफकेस को खोला गया तो उसमें से फ्राइपैन ,नमकीन और बिस्किट के रैपर निकले l किसी प्रकार का बारूद बरामद नहीं हुआl इसकी जाँच की जा रही है कि यह ब्रीफकेस किसने रखा थाl