लखनऊ मेट्रो: अब शुरू होगा अंडरग्राउंड मेट्रो टनल का काम, होली बाद सिटी में दौड़ेगी मेट्रो

Update:2016-11-07 13:19 IST

लखनऊ: राजधानी में लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन सोमवार से अपना पहला अंडरग्राउंड टनल बनाने का काम शुरू करने जा रहा है। इसके लिए उसने व़ंदावन योजना के सेक्‍टर 19 में सीमेंटेड सेग्‍मेंट कास्‍ट करने के लिए इ‍नीशियल प्‍वाइंट का चयन कर लिया है। मेट्रो के इस अंडरग्राउंड टनल के लिए व़ंदावन योजना के सेक्‍टर 19 में मेसर्स टीपीएल गुलेरमार्क कास्टिंग यार्ड और बैचिंग प्‍लांट पर प्रोजेक्‍ट साइट बनाई गई है।

इस साइट के जूनियर इंजीनियर रमेश टाटा की देखरेख में पहला सीमेंटेड सेग्‍मेंट ढाला जाएगा। इसके बाद जमीन के नीचे पैनल और गार्डर बिछाने का काम शुरू होगा।इस पैनल को जमीन में बिछाने से पहले टनल बोरिंग मशीन का प्रयोग करके गार्डर के लिए स्‍पेस बनाई जाएगी।

मेट्रो एमडी ने कहा- हमारी कोशिश होली बाद लोग करें मेट्रो का सफर

- एमडी लखनऊ मेट्रो कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो ट्रेन का इंस्‍पेक्‍शन किया जा चुका है।

- इसके लिए चेन्‍नई स्थित अल्‍स्‍टॉम फैक्‍ट्री् की विजिट की गई थी।

- मेट्रो ट्रेन डिस्‍पैच के लिए तैयार है।

- हमारी आेर से भी नार्थ साउथ कॉरिडोर का काम लगभग पूरा हो चुका है।

- हमारी कोशिश होगी कि हम 1 दिसंबर से ट्रायल शुरू कर लें।

-इसके अलावा आम लोगों के लिए होली के आसपास मेट्रो के दरवाजे खोल दिए जाएंगे।

अब तक मेट्रो में हो चुके हैं ये महत्‍वपूर्ण कार्य

- एमडी कुमार केशव ने बताया कि लखनऊ मेट्रो से जुड़े कई अहम कार्यो को निपटा लिया गया है।

- अभी हाल ही में इंद्रा नगर के मेट्रो स्टेशन का भूमि पूजन हुआ है और काम शुरू हो गया है।

-जल्द ही इसको कम्पलीट कर लिया जाएगा।

-इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर पहला एसकेलेटर इंस्टाल कर दिया गया है।

- सचिवालय के सामने गाइड वाल का स्‍ट्रक्‍चर बना लिया गया है।

- यहीं पर डायफ्राॅॅम वॉल का स्‍ट्रक्‍चर बनाया जा रहा है।

- सिटी के केडी सिंह स्‍टेडियम से लेकर मुंशीपुलिया तक के इलेवेटेड मेट्रो रूट का काम शुरू करवा दिया गया है।

- अब सोमवार से अंडरग्राउंड टनल के काम के शुरू होने से रिकार्ड समय में हम अपना काम करने में सफल होंगे।

Tags:    

Similar News