Unnao News: गैंगस्टर व भूमाफिया की 1.10 करोड़ की भूमि की गई जब्त, आरोपी पर कई मुकदमे हैं दर्ज

Unnao News: गंगाघाट कोतवाली के गैंगस्टर व भूमाफिया सुरेश पाल पुत्र बाबूलाल निवासी देवारा कला के खिलाफ गंगाघाट कोतवाली समेत गैर जनपदों में बाइस मुकदमे पंजीकृत हैं।

Report :  Naman Mishra
Update:2022-09-23 16:23 IST

गैंगस्टर व भूमाफिया की 1.10 करोड़ की भूमि की गई जब्त 

Unnao News: गैंगस्टर व भूमाफिया आरोपित सपा नेता से अनाधिकृत रूप से अर्जित की गई चल अचल सम्पत्ति शुक्रवार सुबह एसडीएम ने मय फोर्स गंगाघाट कोतवाली पहुंच करीब 1.10 करोड़ की भूमि जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। मुनादी करवा कर भूमि जब्तीकरण के बोर्ड चस्पा करवा दिए गए हैं।

गंगाघाट कोतवाली के गैंगस्टर व भूमाफिया सुरेश पाल पुत्र बाबूलाल निवासी देवारा कला के खिलाफ गंगाघाट कोतवाली समेत गैर जनपदों में बाइस मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया गया है। राजधानी मार्केट स्थित सुभाष नगर मोड़ के पास इन के अलग-अलग भूमि पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। जिसमें 1.10 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति जब्त की गई है। इस दौरान एसडीएम सदर अंकित शुक्ल, सीओ सिटी आशुतोष कुमार व गंगाघाट इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडे समेत भारी फोर्स मौजूद रहा।

पीड़िता के सीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह के प्रयास बाद हुई थी कार्रवाई

सपा जिला महासचिव सुरेश पाल समेत 5 लोगों पर मनोहरपुर निवासी मूर्ति देवी की भूमि पर जबरन कब्जा करने का केस दर्ज हुआ है। बताया जाता है कि सुरेश पाल राजनीति में दखल देने के लिए 1997 में बांगरमऊ से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े। जिसके बाद 2002 में जिला पंचायत कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर बैठे। 2004 में पत्नी को ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीतवाया। जिसके बाद गंगाघाट से नगर पालिका का अध्यक्ष का चुनाव लड़ा। लेकिन चुनाव हार गए। इसके बाद बांगरमऊ विधानसभा से सपा से उपचुनाव लड़े। लेकिन करारी हार हुई। बराबर चुनाव में सक्रियता दिखाने के बाद भी कभी ऊंचे पद पर सफलता नहीं मिली। वही जमीनों पर कब्जों को लेकर बराबर विवादों में भी घिरे रहे। बताया जा रहा है कि जिसके चलते कानपुर में भूमि व तमाम आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए। पीड़िता महिला की भूमि पर कब्जा करने के मामले में पीड़िता ने सीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिसके बाद सीएम ऑफिस से शक्ति दिखाए जाने के बाद गंगाघाट पुलिस ने सुरेश पाल समेत उनके सहयोगियों को जेल भेज दिया गया था। 30 जुलाई को जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था।

ये मामले आरोपित पर चकेरी, गंगाघाट व सदर कोतवाली में हैं दर्ज

कानपुर थाना चकेरी में आरोपित पर सोलह मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें मुकदमा संख्या 455/06-420/467/468/448/471, 206/07- 419/420/448,1374/11-419/420/468/ 504/506, 845/12-427/506, 1261/12- 352/324 व 3 (1) एससीएसटी, 129/13-147/148/149/307 व 7 सीएलए एक्ट, 1197/14-323/386/427, 262/15 323/504/ 506/ 406, 263/15-354/376/406/342/323/506, 297/15 420/ 406/ 376डी /323/506/506, 428/15-147/148/ 447/ 307/504/506, 435/15-406/504/506, 902/15-147/323/504/506, 31/19-420, 467,468, 471, 29/20-110जी सीआरपीसी, 185/20-379/427 थाना चकेरी में दर्ज हैं। इसके तरह गंगाघाट कोतवाली में पांच मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें 2658/13-342/420/506, 444/21- 323/504/ 506/406/ 420/467/468/471, 266/22-143/147/448/452/ 323/504/506 व 3(1) द,ध एससी/एसटी एक्ट व बढोत्तरी धारा 420 व 270/22-147/143/307/504/506 तथा 287/22-2/3 गैंगेस्टर एक्ट में केस दर्ज। इसके अलावा शहर कोतवाली में 160/17- 171 एफ/188 के तहत केस दर्ज है।

Tags:    

Similar News