Unnao News: अस्पताल सहित गौशाला व स्कूल की जांच पर निकले मंत्री, कमियां निकलने पर लगाई फटकार

Unnao News: मंत्रियों के संग प्रशासनिक अधिकारी व सदर विधायक पंकज गुप्ता के साथ पूरबखेड़ा मलिन बस्ती में पहुंचे थे। जहाँ व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर पालिका कर्मियों को फटकार लगाई ।;

Report :  Naman Mishra
Published By :  Monika
Update:2022-05-06 13:43 IST

, गौशाला व स्कूल की जांच पर निकले मंत्री (फोटो: सोशल मीडिया )

Unnao News: प्रदेश संसदीय कार्य एवं वित्तमंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna)व राज्यमंत्री दिनेश खटीक( Dinesh Khatik) तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी (Danish Ansari)ने शुक्रवार सुबह भ्रमण जिला अस्पताल की जांच की। उसके बाद शुक्लागंज के नेतुआ गांव स्थित कान्हा गौशाला व सरैयां गांव स्थित प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। मंत्रियों के संग प्रशासनिक अधिकारी व सदर विधायक पंकज गुप्ता के साथ पूरबखेड़ा मलिन बस्ती में पहुंचे। जहां सब व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर पालिका कर्मियों को फटकार लगाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

शुक्लागंज पहुंचने पर वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग दिनेश खटीक और राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम एवं हज दानिश अंसारी, विधायक पंकज गुप्त, डीएम रवीन्द्र कुमार, एसपी दिनेश त्रिपाठी, सीडीओ दिव्यांशु पटेल, एडीएम नरेन्द्र सिंह, एसडीएम सत्यप्रिय सिंह के साथ सुबह लगभग साढ़े आठ बजे कान्हा गोशाला पहुंचे। ईओ नरेन्द्र मोहन मिश्र, जेई घनश्याम मौर्य व पालिकाध्यक्ष रंजना गुप्त ने अगवानी की।

सबसे पहले चारा भंडार गृह दिखाया। जिसके बाद एक गोवंश को मंत्री ने गुड़ खिलाया। गोवंश के बछड़ों को देखते हुए चरही में गोवंश का चारा देखा। जहां चरही में हरा चारा और बीच-बीच में हरे कद्दू व तरबूज के टुकड़े डाले गए थे। सांड के लिए अलग वैली बना रखा थी। वहां भी जाकर जांच की । इससे पहले परिसर में पौधरोपण कराया गया। उन्होंने कहा कि यह पौधा बड़ा पेड़ बने और गोवंश को छाया रहे इसके लिये ट्री गार्ड की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने विजिटर रजिस्टर में अपने निरीक्षण का ब्यौरा लिखा। पालिका ने अन्य दिनों की अपेक्षा व्यवस्था अच्छी कर रखी थी। जिसे देख मंत्री ने अध्यक्ष, ईओ व जिला प्रशासन को सराहा। मंत्री को न्यू प्राथमिक स्कूल शुक्लागंज की भी जांच करना था। समय अभाव के चलते उन्नाव वापस चले गए।

पहाड़ा न सुनाने पर शिक्षिका को दी हिदायत

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना गोशाला से वापस आते समय सरैयां प्राथमिक स्कूल पहुंचे। जहां कक्षा दो की छात्रा सुहानी रावत से छह का पहाड़ा सुना। जिसके बाद कक्षा 5 के लक्ष्य राठौर से 13, 14 और 9 का पहाड़ा सुना। न सुना पाने पर सहायक शिक्षिका मंजू देवी को हिदायत दी और कहा सरकार इतना रुपये खर्च करती है, जिसका प्रतिफल मिलना चाहिए। मंत्री के तेवर देख बीईओ नाहिद इकबाल फारूखी व प्रधान शिक्षिक मंजूलता भी हड़बड़ा गई।

स्कूल से क्रासिंग पार कर पैदल गए मंत्री

क्रासिंग बंद होने के चलते मंत्री का काफिला पहले ही रूक गया। स्कूल में निरीक्षण के बाद मंत्री अधिकारियों के साथ पैदल क्रासिंग पार कर गाड़ियों में बैठ कर उन्नाव के लिए रवाना हो गए।

गौ पूजन कर खिलाया गुड़

मंत्री सुरेश खन्ना गोशाला पहुंचते ही एक गोवंश की पूजा की और उसे गुड खिलाया। इस दौरान आचार्य ने पूजा कराई। जिसके बाद गोशाला का निरीक्षण किया।

गंदगी मिलने पर सीएमएस पर भड़के

मंत्रियों ने सुबह जिला अस्पताल की जांच पड़ताल की। जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड, डायलिसिस यूनिट में गंदगी देख वह भड़क उठे। अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन न होने की बात सामने आने पर सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि दो-दो सर्जन की तैनाती होने के बाद भी यहां ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं। मंत्री ने इमरजेंसी वार्ड व जनरल वार्ड में मरीजों से इलाज के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि डॉक्टर बाहर से दवाएं तो नहीं लिख रहे हैं। लगभग 25 मिनट अस्पताल में रुकने के बाद वह वापस लौट गए।

Tags:    

Similar News