थाने में सिपाही को पीटने वाली यूपी की महिला जज निलंबित, मुकदमा दर्ज

Update:2017-09-23 01:38 IST
थाने में सिपाही को पीटने वाली यूपी की महिला जज निलंबित, मुकदमा दर्ज

इलाहाबाद: देहरादून के प्रेमनगर थाना परिसर में सिपाही की पिटाई करने की आरोपी यूपी के उन्नाव में नियुक्त अपर जिला जज जया पाठक को निलंबित कर दिया गया है। महिला जज को लखनऊ जजशिप से संबद्ध कर दिया गया है ।

यह भी पढ़ें...जज के व्यवहार से आहत इलाहबाद हाईकोर्ट के वकीलों आज करेंगे हड़ताल

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जज को निलम्बित करने के साथ उत्तराखंड पुलिस की उस अर्जी पर भी स्वीकृति दे दी है, जिसमे जज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी गयी थी । कोर्ट ने सिपाही के खिलाफ भी मुकदमा कायम करने का आदेश दिया है ।

दरअसल, महिला जज जया पाठक के मामले पर प्रशासनिक समिति में विचार के बाद उनके निलंबन पर निर्णय लिया गया। कोर्ट में जया की ओर से दी गई अर्जी में सिपाही पर अभद्रता और मारपीट का आरोप है, जिसके मद्देनजर हाईकोर्ट ने उत्तराखंड पुलिस से सिपाही के खिलाफ केस कायम रखने को कहा है।

हाईकोर्ट से अनुमति मिलते ही देहरादून के प्रेमनगर थाने आरोपी महिला जज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसओ प्रेमनगर नरेश राठौर की तरफ से महिला जज के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।

यह भी पढ़ें...अब भोली-भाली जनता को ठगने वाले बाबाओं की खैर नहीं, कोर्ट सख्त

Tags:    

Similar News