UP Election 2022: अखिलेश यादव ने अमित शाह के चैलेंजे को स्वीकार कर कही ये बात
उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में अमित शाह द्वारा गए चुनौती को अखिलेश यादव ने स्वीकार करते हुए कहा हम हर चैलेंज के लिए तैयार हैं।
UP Assembly Election 2022: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव (UP Election) के तारीख करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे राज्य की सियासी फिजा गरमाती जा रही है। प्रदेश में चल रहे धुंआधार प्रचार अभियान के दौरान नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच जबरदस्त जुबान जंग देखी जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक चैलेंज पर सपा सुप्रीमों ने पलटवार किया है।
शाह का चैलेंज अखिलेश को स्वीकार
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चैलेंज को स्वीकार करते हए कहा, हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं…" सच को तैयारी की ज़रूरत नहीं पड़ती… वो जगह बताएं, समय बताएं! पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा (BJP) के चाणक्य़ अमित शाह पर हमला बोला। दरअसल शनिवार को मुजफ्फरनगर में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अखिलेश यादव को ललकारते हुए कहा था कि अगर उनमे हिम्म्त है तो वो अपने सरकार के दौरान हुए लूट, बालात्कार के आंक़ड़े को लेकर सामने आए। उन्हें कानून व्य़वस्था पर बोलने के समय लज्जा नहीं होती है। अगर उनमे हिम्मत है तो वे उस दौरान के आंकड़े लाकर मीडिया के सामने रखें।
इस दौरान शाह ने सपा (SP) सुप्रीमों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार जब आती है तब राज्य में केवल गुंडा और माफियाओं का बोलबाला होता था। सपा सरकार (SP Government) के दौरान केवल तुष्टीकरण होता था। इसके उल्ट भाजपा के शासन के दौरान केवल सुरक्षा और विकास की चर्चा होती है। भाजपा सरकार ने अपने पांच साल के शासन के दौरान न जात-पात पर बात की और न ही किसी का तुष्टीकरण किया। इस दौरान प्रदेश के माफियाओं और गुंडों पर नकेल कसी गई। बता दें पश्चिमी यूपी में किसान और कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सियासत गर्म है पहले चरण की वोटिंग से पहले दोनों दल ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं, यही वजह है वार और पलटवार का दौर तेजी से चल रहा है।