UP Board Exams 2022: परीक्षा केंद्रों व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना, कल से शुरू हो रहे पेपर

UP Board Exams 2022: राज्य में कंट्रोल रूम द्वारा प्रश्न पत्र खुलने से लेकर परीक्षा के बाद कापियों की सीलिंग एवं पैकिंग तक की ऑनलाइन निगरानी होगी।;

Published By :  Shreya
facebook icontwitter icon
Update:2022-03-23 20:50 IST
UP Board Exams 2022: परीक्षा केंद्रों व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना, कल से शुरू हो रहे पेपर

(फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

  • whatsapp icon

UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन आगामी 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है। परीक्षा को साफ़ सुथरा और पारदर्शी बनाने के लिए एक कण्ट्रोल रूम (Control Room) बनाया गया है। इस कन्ट्रोल रूम द्वारा प्रश्न पत्र खुलने से लेकर परीक्षा के बाद कापियों की सीलिंग एवं पैकिंग तक की ऑनलाइन (Online Monitoring) निगरानी होगी। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shanker Mishra) ने आज ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए स्थापित राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम का शुभारम्भ किया।

मॉनीटरिंग केन्द्र से हर जिले के हर परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक परीक्षा कक्ष की परीक्षा अवधि में कड़ी निगरानी की जायेगी। इस कन्ट्रोल रूम द्वारा प्रश्न पत्र खुलने से लेकर परीक्षा के बाद कापियों की सीलिंग एवं पैकिंग तक की ऑनलाइन निगरानी होगी। इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन तथा शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने में यह एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने यह भी कहा परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने वाले पर कड़ी कार्यवाही होगी तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले दण्डित होंगे।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को शान्तिपूर्वक एवं नकल विहीन परीक्षायें कराने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर उन्होंने बोर्ड परीक्षा का लोगो ''लक्ष्य सफलता'' का विमोचन किया। लोगो के अतिरिक्त जन सामान्य हेतु ट्वीटर एकाउण्ट, फेसबुक, ई-मेल तथा व्हाट्सएप की सुविधा का शुभारम्भ किया एवं सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनायें दीं। 

52 लाख परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल

मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। कल 24 मार्च से प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल को समाप्त होने वाली हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में लगभग 52 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा 8 हजार से अधिक केन्द्रों पर होगी, जिनमें कक्षों की संख्या लगभग 1 लाख 37 हजार होगी। बोर्ड की परीक्षा डिजिटल आई की निगरानी में होगी, जिसके लिये लगभग 3 लाख सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गये हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों तथा जिला स्तर पर कण्ट्रोल की स्थापना की गयी है। प्रदेश के परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाइन निगरानी के लिये मुख्यालय पर राज्य स्तरीय कण्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। इस कण्ट्रोल रूम में स्क्रीन पर सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कक्ष की गतिविधियों को देखा जा सकता है।

इससे पहले अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने मुख्य सचिव का स्वागत किया तथा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कराया। उन्होंने बताया कि नकल विहीन तथा शुचिता पूर्वक परीक्षाएं कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कमरे पर लगातार निगरानी की जायेगी। इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव राजेश कुमार एवं अनिल कुमार तथा विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा शम्भु कुमार एवं जय शंकर दुबे, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पाण्डेय तथा शासन व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News