UP Cabinet Meeting: महाकुम्भ में शुरू हुई योगी की कैबिनेट बैठक, हो सकते हैं बड़े ऐलान
UP Cabinet Meeting: योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक महाकुम्भ में शुरू हो गई है।;
UP Cabinet Meeting: महाकुम्भ में सीएम योगी की होने वाली कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में 12 बजे से शुरू हुई है। बैठक में सभी बड़े मंत्री मौजूद है। बता दें कि बैठक के बाद, मुख्यमंत्री योगी और उनके मंत्री संगम में स्नान और पूजन करेंगे। बैठक में औद्योगिक विकास, नगर विकास, आवास, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, गृह विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। बैठक के बाद, सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और शाम 5:30 बजे लखनऊ रवाना होंगे।
महाकुम्भ में चल रही कैबिनेट बैठक में यूपी के 54 मंत्री मौजूद है। इस बैठक में राज्य के कई बड़े फैसलों को लेकर मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स से ये भी जानकारी मिली है कि बैठक के बाद सीएम योगी अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ संगम में आस्था की डुबकी भी लगाएंगे।
इन फैसलों को मिल सकती है मंजूरी
आज बैठक में कुछ बड़े फैसलों को मंजूरी मिलने की संभावना है जिनमें उत्तर प्रदेश एयरो स्पेस और रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन निति शामिल है। इसके अलावा अवस्थापन और आद्योगिक विकास विभाग की कुछ नीतियां शामिल है। वहीं शहरी विकास योजना, गृह विभाग और चिकित्सा विभाग से सम्बंधित कई बड़े मुद्दों पर चर्चा संभव है।
पूरा मंत्रिमंडल मोटरबोट से जायेगा संगम
बता दें कि पहले यह बैठक मेला प्राधिकरण सभागार में होनी थी लेकिन वीआईपी सुरक्षा को देखते हुए और तीर्थयात्रिओं को परेशानी न हो इसके लिए बैठक स्थल में बदलाव किया गया था। बता दें कि आज बैठक खत्म होने के बाद पूरा मंत्रिमंडल अरैल वीआईपी घाट से मोटरबोट के जरिये संगम जायेगा। जहाँ सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ अनुष्ठान करेंगे और पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे। बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं है ये इससे पहले भी सीएम योगी माघ मेले के दौरान अपने मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाएं थे।