UP Election 2022: सत्ता में आने पर आलू से वोदका की फैक्ट्री लगवाएंगे, अखिलेश यादव के इस ऐलान के हो रहे खूब चर्चे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम यूपी में चुनावी प्रचार करते हुए बोला कि हम सत्ता में आएंगे तो आलू से बनने वाली वोदका की फैक्ट्री लगवाएंगे।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election) को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रथम चरण में होने जा रहे मतदान के लिए चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच चुका है। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तमाम सियासी दलों का जमावड़ा लगा हुआ है। 10 फरवरी को 58 सीटें पर होने जा रहे मतदान के लिए नेता तरह-तरह के वादे जनता से कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री औऱ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक वादा खुब सुर्खियां बटोर रहा है।
सत्ता में आने पर वोदका का प्लांट लगवाएंगे अखिलेश
रविवार को आगरा के एत्मादपूर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए एक अजीब वादा कर दिया है। आलू उत्पादक किसानों को साधने के लिए सपा (SP) सुप्रीमों ने प्रदेश में सरकार बनने पर आलू से बनने वाले वोदका का प्लांट खुलवाने का वादा किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि वो आलू उत्पादक किसानों को सही मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबध्द हैं। उन्होंने अध्ययन किया है कि आलू से वोदका बनाया जा सकता है। अगर कोई प्रदेश में वोदका का प्लांट लगाना चाहता है तो वो पूरी मदद करेंगे, भले ही सरकार को 100-200 करोड़ रूपए की सब्सिडी ही क्यों न देनी पड़े।
बीजेपी पर कटाक्ष
सपा प्रमुख ने सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा (BJP) के सत्ता में आने से पहले वोदका की बाजार में हिस्सेदारी केवल दो प्रतिशत के आसपास थी। लेकिन बीजेपी के सत्ता में आने के बाद वोदका की बाजार में हिस्सेदारी बहुत बढ़ गई है। उनका कहना था कि बीजेपी की सरकार में वोदका पीने वालों की तादाद काफी बढ़ गई है। ऐसे में आलू से प्रोसेसिंग होकर वोदका भी बनाया जा सकता है। जिससे किसानों को फसल का उचित दाम भी मिलेगा।
अखिलेश यादव ने आगे अपने संबोधन में कहा कि उन्हें पता है कि बीजेपी वाले उनके बयान का गलत मतलब निकालेंगे। वो आगरा से लेकर कन्नौज तक आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगाने वाले उद्यमियों को पूरा सपोर्ट करेंगे। हालांकि अब तक बीजेपी का अखिलेश के वोदका वाले बयान पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया है।
बता दें कि आगरा से लेकर कन्नौज तक यूपी के कई ऐसे जिले हैं जहां आलू की बड़े पैमाने पर पैदावार होती है। बीते कुछ समय से आलू उत्पादक किसानों को अपनी फसल का अच्छा भाव नहीं मिला है। लिहाजा उनकी सरकार के प्रति जबरदस्त नाराजगी है। ऐसे में अपने वोदका प्लांट वाले आइडिया से अखिलेश आलू उत्पादक किसानों को कितना आकर्षित कर पाते हैं, ये चुनाव परिणाम बताएंगे।