UP Election 2022: झांसी में देखने लायक होगी चुनावी तकरार, 4 विधानसभा सीटों से कुल 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव झांसी में बहुत दिलचस्प होने वाला है झांसी की चारों विधानसभा सीटों पर मिलाकर कुल 51 उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं।;
UP Election 2022: तीसरे चरण के अन्तर्गत जिले में चल रही नांमाकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये इस तरह जिले की चारो सीटो पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या 51, हो गई है। आज से नामांकन का चुनावी शोर-गुल थम गया है। आज झाँसी से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बी0 एल0 भास्कर, हिन्द जन कांग्रेस ज्योति सिंह व निर्दलीय पवन यादव ने नामांक दाखिल किया। झाँसी विधानसभा क्षेत्र से अब तक 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
बबीना विधानसभा क्षेत्र से आज सर्वाधिक 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें तेजपाल सिंह निर्दलीय, असत निर्दलीय, कांग्रेस (Congress) के चन्द्रशेखर तिवारी, राजकुमार निर्दलीय, आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) काशीराम से केशव सिंह, शिवसेना से शिरोमणि सिंह व निर्दलीय महेन्द्र सिंह शामिल है। बबीना विधानसभा क्षेत्र (Babina Assembly Constituency) से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 14 हो गई है। मऊरानीपुर सुरक्षित सीट से आज 05 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।
इनमें कांग्रेस के प्रत्याशी एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवान दास कोरी, निर्दलीय जितेन्द्र कुमार, शिवसेना से मीना आर्य, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से मोहर तथा आम आदमी पार्टी से डॉ. मोहन लाल सिंगरया शामिल है। मऊरानीपुर विधानसभा सीटसे अब तक कुल 10 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके है। गरौठा विधानसभा क्षेत्र से आज 04 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया इनमें कांग्रेस से नेहा संजीव निरंजन, निर्दलीय अरूण कुमार, निर्दलीय अरूण कुमार पटेल, निर्दलीय ग्यादीन शामिल है। इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनावी समर में उतरे हैं।
झाँसी विधानसभा
झाँसी में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से रवि शर्मा, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से सीताराम कुशवाहा, बहुजन समाज पार्टी से कैलाश साहू, कांग्रेस से राहुल रिछारिया, मुख्य मुकाबले में है। अन्य प्रत्याशियों में अनूप सिंह निर्दलीय, शरद प्रताप सिंह बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल, सादिक अली एआईएमआईएम, संजीव कुमार राइट टू रिकाल पार्टी, धीरेन्द्र कुमार माहौर राष्ट्रीय सर्वजन पार्टी, बीएल भास्कर आम आदमी पार्टी, श्रीमती ज्योति सिंह हिंदजन कांग्रेस व पवन यादव निर्दलीय शामिल है।
बबीना विधानसभा
बबीना विधानसभा क्षेत्र (Babina Assembly Constituency) से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इनमें भारतीय जनता पार्टी के राजीव सिंह पारीछा, समाजवादी पार्टी से यशपाल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से दशरथ सिंह राजपूत, कांग्रेस से प्रत्याशी एवं पार्टीके जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, तेजपाल सिंह निर्दलीय, असत निर्दलीय,राजकुमार निर्दलीय, केशव सिंह आजाद समाज पार्टी, शिरोमणि सिंह शिवसेना, महेन्द्र सिंह निर्दलीय शामिल है।
मऊरानीपुर विधानसभा
मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र (Mauranipur Assembly Constituency) से भाजपा अपना दल एस गठबंधन से रश्मि आर्य,समाजवादी पार्टीसे तिलकचन्द्र अहिरवार, बहुजन समाज पार्टीसे रोहित रत्न, कांग्रेस से भगवान दास कोरी, जितेन्द्र कुमार निर्दलीय, मीना कुमारी शिवसेना, मोहर भारतीय शक्ति चेतनापार्टी, घनश्याम दास कोरी स्वतंत्र राज जनता पार्टी व बृजकुंवर जन अधिकार पार्टी, मोहन लाल सिंगरया आम आदमी पार्टी शामिल है।
गरौठा विधानसभा
गरौठा विधानसभा क्षेत्र (Garautha Assembly Constituency) से भारतीय जनता पार्टी से जवाहर लाल राजपूत, समाजवादी पार्टी से दीपनारायण सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी से वीरसिंह गुर्जर, एवं कांग्रेस से नेहा संजीव निरंजन निर्दलीय अरूण कुमार, निर्दलीय अनिल कुमार पटेल, निर्दलीय ग्यादीन, निर्दलीय कृष्ण कुमार, निर्दलीय मानवेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह आम आदमी पार्टी, पूनम सिंह अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी, प्रेम कुमार निर्दलीय, रामप्र्रकाश कुशवाहा निर्दलीय, राजेन्द्र पाल जन अधिकार पार्टी शामिल है।