झांसी: जिला बार संघ के अध्यक्ष उदय राजपूत ने कहा दबंग और अपराधियों से मुक्त हो विधानसभा
उत्तर प्रदेश इलैक्शन वॉच के मण्डलीय सम्मेलन में जिला संघ बार के अध्यक्ष उदय राजपूत ने कहा संसद और विधानसभा में सच्चे और अच्छे प्रत्याशी जीत कर जाने चाहिए।;
झाँसी में आयोजित उत्तर प्रदेश इलैक्शन वॉच मण्डलीय सम्मेलन
झाँसी। जिला संघ बार के अध्यक्ष उदय राजपूत ने कहा कि यूपी में जो नई विधानसभा का चयन होने जा रहा है। वह दंबगों और अपराधियों से मुक्त हो, वह आज स्थानीय राजकीय संग्रहालय के सभागार में एडीआर और यू0पी0 इलैक्शन वॉच के मण्डलीय सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज विधानसभा व संसद में गंभीर अपराध के आरोपियों और माफियाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। धनबली, मतदाताओं को दारू, मुर्गा और पैसे का प्रलोभन देकर विधानसभा जाने की सोच रहे है और अपराधी माफिया अपने बाहुबल से जनप्रतिनिधि बनना चाहते है। मतदाता दबंग और अपराधियों को आगामी विधानसभा में ऐसे प्रत्याशियों को नकारें। इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 अलका नायक ने कहा कॉमन इलेक्टोरल रोल बनना चाहिए, जिससे लोकसभा, विधानसभा तथा पंचायत तीनों ही चुनाव में मतदाताओं के नाम अंकित हो उनके नाम मतदाता सूची से गायब नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को पहले ही मतदाता सूची में अंकित क्रमांक की सूची पता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराधी प्रवत्ति के संगीन अपराधों में लिप्त लोगों को प्रत्याशी बनने से रोकने के लिए कडा कानून बनना चाहिए।
शिक्षाविद अर्चना गुप्ता ने कहा कि चुनाव में आज भी शिक्षा का अभाव है बेरोजगारी है पलायन है इस पर जनप्रतिनिधि मौन है मतदाता माफियाओं को वोट देकर उन्हें ताकतवर बना देते है। जिला बार संघ की सचिव छोटेलाल वर्मा ने कहा जिस तरह से विधानसभा और संसद में बाहुबली और धनबली का जोर बढता जा रहा है इससे लोकतंत्र और मतदाता दोनों ही कमजोर हुए है। एडीआर के प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनिल शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट जब गंभीर आपराधों के आरोपियों को टिकट देने वाली पार्टियों से जबाव मांग रहा है। चुनाव ने यहां तक कहा है कि जो भी राजनीतिक दल गंभीर अपराधों के आरोपी को टिकट देता है तो उसे बताना पडेगा कि उसकी टिकट देने की क्या मजबूरी है।
झाँसी में आयोजित उत्तर प्रदेश इलैक्शन वॉच मण्डलीय सम्मेलन
इस अवसर पर शिवानी सिंह, नीरज सिंह, रविन्द्र पाठकार, अजय श्रीवास्तव, संदीप सरावगी, अंचल अडजरिया, राजेश तिवारी, मंशाराम वर्मा, अरविंद शर्मा, सतीश साहू, लक्ष्मण राय, शैलेन्द्र सक्सेना, आदित्य तिवारी, नीलम शर्मा, पुष्पा रैकवार, मदीना, हेमन्त वर्मा, पंकज राजपूत, कृष्णा, अर्चना, सुमित यादव, कालका प्रसाद ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन महेश पटैरिया ने किया जबकि आभार मुदित चिरवारिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर देश में चर्चित गीतकार एवं गजलकार अर्जुन सिंह चांद ने मतदाताओं को जागरूक करने वाली रचनाएं बहुत सराही गयी।