UP MLC Election 2022: प्रयागराज कौशांबी क्षेत्र से सपा MLC पद के लिए वासुदेव यादव ने किया नामांकन
Prayagraj News: प्रयागराज में 15 मार्च एमएलसी पद के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वासुदेव यादव ने प्रयागराज कौशांबी क्षेत्र से आज नामांकन किया है।
Prayagraj News: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) खत्म होने के बाद विधान परिषद चुनाव (legislative council election) की तैयारियों में सियासी दल जुट गए हैं। प्रयागराज में 15 मार्च एमएलसी पद के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी वासुदेव यादव (Candidate Vasudev Yadav) ने प्रयागराज कौशांबी क्षेत्र (Prayagraj Kaushambi area) से आज नामांकन किया है।
प्राधिकारी निर्वाचन चुनाव में सपा की होगा जीत: वासुदेल यादव
इस दौरान वासुदेव यादव (vasudev yadav) ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में जरूर पार्टी की हार हुई है। लेकिन स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन चुनाव में पार्टी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने कहा है कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर इस चुनाव में समाजवादी पार्टी मैदान में है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव (Assembly Election 2022) में बैलेट मतों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) आगे रही है। एमएलसी चुनाव (UP MLA Election) में भी बैलेट से ही मतदान होना है। लिहाजा इस चुनाव में समाजवादी पार्टी जीत बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है।
सपा ने वासुदेव यादव को बनाया प्रत्याशी
बता दे कि पिछली बार भी प्रयागराज कौशांबी क्षेत्र (Prayagraj Kaushambi area) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने वासुदेव यादव (vasudev yadav) को प्रत्याशी बनाया था। जिसमें वासुदेव यादव ने बीजेपी प्रत्याशी रईस चंद्र शुक्ला (BJP candidate Rais Chandra Shukla) को भारी मतों से हराकर एमएलसी बने थे। हालांकि इस बार परिस्थितियां वासुदेव यादव के अनुकूल नहीं है। वह चुनाव के दरमियान सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार (SP Government) थी, जिसका अप्रत्यक्ष तौर पर वासुदेव यादव को लाभ मिला था। लेकिन इस बार सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार (BJP Government) है। ऐसे में यह चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। सपा और बीजेपी के बीच ही कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से वासुदेव यादव ने जहां आज नामांकन कर दिया है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। माना जा रहा है कि देर शाम या फिर कल तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
प्रयागराज और कौशांबी क्षेत्र में कुल 5102 मतदाता
बता दें कि प्रयागराज और कौशांबी क्षेत्र (Prayagraj Kaushambi area) में कुल 5102 मतदाता है। जो एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। एमएलसी चुनाव में क्षेत्रीय सांसद, विधायक, महापौर के साथ ही जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, नगर पंचायत और नगर निगम के सभासद के अलावा ग्राम प्रधान मतदान करते है।प्रयागराज में नामांकन 15 मार्च से 19 मार्च तक होगी। 9 अप्रैल को मतदान और 12 अप्रैल को मतगणना होगी।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।