UP School Closed: शीतलहर का कहर जारी, ठंड के कारण इन जिलों के स्कूलों में 18 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां
UP School Closed: मंगलवार शाम घने कोहरे की वजह से आज स्कूलों की छुट्टियों की डेट आगे बढ़ा दी गई है।;
Jaunpur School Closed
UP School Closed: इस समय पूरे उत्तरी भारत में शीतलहर और कोहरे का सितम जारी है। आज बुधवार की सुबह की कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। बीते दिन मंगलवार को भी शाम होते होते पूरा वातावरण कोहरे की चादर में ढक गया था। लोग पूरे दिन अलाव के सामने बैठे थे। कल शाम से ही बर्फीली हवाएं चल रही है। जिसके चलते यूपी के लगभग अधिकांश जिलों में 14 जनवरी तक छुट्टी के आदेश आ गए थे लेकिन अब प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए स्कूलों के छुट्टियों का समय और बढ़ा दिया है। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है।
नए आदेश के चले अब लखनऊ में स्कूल सुबह दस बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक ही संचालित होंगे। इसके अलावा सभी स्कूलों को शीतलहर के नियमों को पालन भी करना होगा। वहीं कन्नौज में स्कूलों में छुट्टी के आदेश दे दिए गए है। वहां कक्षा एक से लेकर आठ तक स्कूल बंद रहने के आदेश दे दिए गए है। डीएम के आदेश में वहां स्कूल बंद रहेंगे। कन्नौज में 19 को 8वीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे। 18 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश हैं। हालांकि नए आदेश में अवकाश में ऑनलाइन क्लास चलाई जा सकती हैं।
18 जनवरी तक छाये रहेंगे बादल
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जिस तरह से मौसम बना है है उसके हिसाब से फिलहाल 14 से 18 जनवरी तक बादल छाये रहेंगे। इसके अलावा बीच बीच में यानी 15 से 16 जनवरी के बीच में कहीं- कहीं हल्की बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। इस पूरे समय में तापमान 14 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। जानकारी के लिए बता दें कि आज पूरे दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके चले कई ट्रेने प्रभावित हुई है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है।
झांसी के सभी विद्यालय 16 से 17 जनवरी तक रहेंगे बंद
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने निर्देश दिए कि कक्षा 8 तक के विधार्थियों के लिए सभी विद्यालयों के कक्षा आठ तक के विधार्थियों के लिए 16 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा। कक्षा-9 से कक्षा 12 के विधार्थियों के लिए 16 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक विद्यार्थियों की कक्षांए यथासम्भव ऑनलाइन करायी जाए। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः 10 से दोपहर 03 बजे के मध्य किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि विद्यालय द्वारा छात्रहित में समस्त व्यवस्था सुनिश्चित किये जाएंगे, जिसके अन्तर्गत ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने क जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी। विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती हैं कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हो उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।