UP Vidhan Sabha Session 2024 : यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखें घोषित, 16 दिसंबर से आहूत होगा सत्र
UP Vidhan Sabha Session 2024 : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की सहमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने पांच दिसंबर को आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा कर दी। शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा।;
Report : Shivam Srivastava
Update:2024-12-05 15:07 IST
UP Vidhan Sabha Session 2024 : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की सहमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने पांच दिसंबर को आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा कर दी। शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद इस बार के विधानसभा के सत्र काफी हंगामेदार रहने का आसार है।
संभल की घटना को भी लेकर सदन में सरकार को घेरने की कोशिश विपक्ष कर सकता है। माना जा रहा है जिस प्रकार संसद में संभल हिंसा को लेकर लगातार हंगामेदार स्थिति बनी है उसी प्रकार प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में भी यह स्थिति देखने को मिलने की पूरी संभावना है। इसे लेकर सरकार भी विपक्ष के हमले का जवाब देने के लिए कमर कस चुकी है।