UP: बदमाशों ने दिनदहाड़े किया था छात्र को किडनैप, कार से छू गई थी साइकिल

ताजा मामला शहर के व्यस्ततम डिग्री कॉलेज चौराहे का है। जहां मामूली विवाद में दबंगो ने स्कूली छात्र को अगवा करने की कोशिश की। गनीमत रही कि वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रीय हो गई जिससे दबंग गाड़ी और छात्र को छोड़ कर मौके से फरार हो गए।

Update:2017-10-12 20:49 IST

रायबरेली: कानून व्यवस्था पुलिस के लिए लगातार चुनौती बनी हुई है, हालत यह हो गई है की अपराधी बेखोफ हो कर दिन दहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे है।

ताजा मामला शहर के व्यस्ततम डिग्री कॉलेज चौराहे का है। जहां मामूली विवाद में दबंगो ने स्कूली छात्र को अगवा करने की कोशिश की। गनीमत रही कि वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रीय हो गई जिससे दबंग गाड़ी और छात्र को छोड़ कर मौके से फरार हो गए।

शहर कोतवाली के डिग्री कॉलेज चौराहे पर उस वक्त सनसनी मच गई। जब बेखौफ बदमाशों की कार छात्र अर्पित कुमार की साइकिल से छू गई और इस पर बदमाशों ने छात्र को किडनैप कर लिया। मौके पर मौजूद राहगीर ने डायल 100 पर सूचना दी। जिससे समय रहते पुलिस ने नाकेबंदी कर दी। बदमाश गाड़ी और छात्र को मौके से छोड़कर फरार हो गए।

क्या कहना है पीआरओ का?

स्कूल के पीआरओ की मानें तो कार सवार बदमाशों छात्र का अपरहण कर भाग रहे थे। स्कूल के स्टाफ ने भी उनको दौड़ाया जिससे स्कूल से कुछ दूर पर अर्पित और कार को छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक का क्या कहना है?

पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कहा कि दिन दहाड़े छात्र के अपरहण की सूचना मिलने पर पुलिस महकमें के हाथ पैर फूल गए। पुलिस और डायल 100 ने तुरंत नाकेबंदी कर दी जिससे छात्र तो बच गया लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए। पुलिस अधीक्षक का दावा है की अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस अधीक्षक ने सूचना देने वाले युवक को सहयोग करने के लिए सम्मानित किया है।

Tags:    

Similar News