UPSRTC: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 2 सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक निलंबित
UPSRTC: रूहेलखण्ड डिपो, बरेली के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक राजेश कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
UPSRTC: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने आज हमीरपुर डिपो चित्रकूटधाम क्षेत्र सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक अकील अहमद खाँ को निलंबित कर दिया। उनके विरूद्ध हमीरपुर डिपो परिक्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 09 फरवरी, 2023 को महोबा डिपो की वाहन संख्या यूपी-95 एटी-0108 जो महोबा कानपुर मार्ग पर संचालित थी, का छिरका नामक स्थान पर 10:23 बजे प्रवर्तन दल द्वारा निरीक्षित किया गया, वाहन में 56 यात्री यात्रारत थे, जिसमें 34 यात्री बिना टिकट के पाए जाने का गम्भीर भ्रष्टाचार का प्रकरण पाये जाने, लाभ में गिरावट लाने, अधीनस्थों पर पर्यवेक्षीय नियंत्रण शिथिल रखने, मार्ग चेकिंग में लापरवाही बरतने, निगम को वित्तीय क्षति पहुंचाने, मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेशा / निर्देशों का अनुपालन न करने / कराने एवं अपने दायित्वों के निवर्हन में घोर उदासीनता बरतने जैसे गम्भीर आरोप है। अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए उन्हे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
रूहेलखण्ड डिपो, बरेली के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक राजेश कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध, अपने दायित्वों / कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता बरतने, संचालन लाभों में गिरावट लाने, अधीनस्थों पर पर्यवेक्षीय नियंत्रण शिथिल रखने, मार्ग चेकिंग करने / कराने में लापरवाही बरतने, निगम को वित्तीय क्षति पहुंचाने, दिनांक 17 फरवरी 2023 को सहेलखण्ड डिपो की वाहन संख्या यूपी-81 बीटी-6988 बरेली-हल्द्वानी मार्ग पर लालकुँआ नामक स्थान पर मुख्यालय प्रवर्तन दल द्वारा 18.25 बजे रोककर चेकिंग किया गया तो 09 बिना टिकट यात्री मिलने इसके बाद क्षेत्रीय चेकिंग दल द्वारा समय 22.29 बजे जाधोपुर नामक स्थान उक्त वाहन का निरीक्षण किये जाने पर यात्रारत 22 यात्रियों में से 19 बिना टिकट यात्रियों का गंभीर भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने, मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेशों / निर्देशों का अनुपालन न करने / कराने आदि गम्भीर आरोपों के बाद राजेश कुमार ये कार्यवाही की।