Varanasi News: वाराणसी स्टेशन बना लखनऊ मंडल का ईट राइट स्टेशन
Varanasi News: फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्स ऑथोरिटी ऑफ़ इण्डिया की ओर से यह प्रमाणपत्र जारी किया गया है। इस प्रमाणपत्र की वैधता 26, दिसम्बर, 2024 तक होगी |
Varanasi News: वाराणसी जं स्टेशन बना उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल का ईट राइट स्टेशन। फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्स ऑथोरिटी ऑफ़ इण्डिया की ओर से यह प्रमाणपत्र जारी किया गया है। इस प्रमाणपत्र की वैधता 26, दिसम्बर, 2024 तक होगी |
ऑथोरिटी की ओर से सही भोजन बेहतर जीवन योजना प्रारंभ की गयी है। इसके तहत खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले संस्थान जो न्यूनतम मानक पूरे करते हैं। संस्थानों की ओर से इसके लिए आवेदन के आधार पर रेलवे चिकित्सा विभाग की ओर से अभिहित अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी, वाराणसी द्वारा जांच कराई जाती है एवं थर्ड पार्टी ऑडिट द्वारा परीक्षण किया जाता है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ईट राइट स्टेशन प्रमाणपत्र फूड सेफ्टी एवं स्टेण्डर्स अथॉरिटी आफ इण्डिया प्रमाणित किया गया।
महानिदेशक, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने लखनऊ-रायबरेली रेल खण्ड का किया निरीक्षण
रेल परिचालन को गति प्रदान करने एवं खंड में प्रचलित संरक्षा मानकों का अवलोकन करने के उद्देश्य से आज 5 जनवरी, 2023 को महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ब्रज मोहन अग्रवाल ने मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा सहित संरक्षा से जुड़े अन्य अधिकारियों द्वारा लखनऊ- रायबरेली रेल खण्ड का निरीक्षण यान की पिछली खिड़की (विंडो ट्रेलिंग) से संरक्षा निरीक्षण किया गया |
विंडो ट्रेलिंग' निरीक्षण के दौरान रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टालेशनों जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई निरीक्षण गाड़ी की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की साफ़-सफाई। अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर। ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार। ओएचई की स्थिति। मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का अवलोकन किया गया |
इस निरीक्षण कार्यक्रम में रायबरेली स्टेशन के यार्ड स्थित प्वाइंट संख्या 203 व लोको पायलट एवं गार्ड लॉबी का भी गहन निरीक्षण किया। संरक्षा से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के ज्ञान की परख के साथ ही रेल संरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए |