UP Board 10th 12th result 2025: यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द होगा खत्म, इस तारीख को जारी हो सकता है रिजल्ट

UP Board 10th 12th result 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षा खत्म हो जाने के बाद अब विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 54, 37, 233 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।;

Update:2025-04-08 13:49 IST

UP Board 10th 12th result 2025

UP Board 10th 12th result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक षिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने इस साल 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न करायी थीं। यूपी बोर्ड की परीक्षा खत्म हो जाने के बाद अब विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 54, 37, 233 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यूपी बोर्ड की दोनों परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए कुल 8,140 केंद्र बनाये गये थे।

परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई। माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज की ओर से हाईस्कूल की 1,63,22,248 और इंटरमीडिएट की 1,33,71,607 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा चुका है।

बताया जा रहा है कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम खत्म हो चुका है और अब रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि 20 अप्रैल से पहले कभी भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बीते साल 2024 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किया गया था। साल 2024 के यूपी बोर्ड के रिजल्ट में 10वीं कक्षा में कुल 89.55 फीसदी छात्र पास हुए थे। जिसमें 93.40 फीसदी लड़कियां और 86.05 फीसदी लड़के शामिल थे। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 82.60 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे। जिसमें 88.42 फीसदी लड़कियां और 77.78 फीसदी लड़के परीक्षा में सफल हुए थे।

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 इस तरह चेक कर सकेंगे

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।

इसके होम पेज पर 10वीं व 12वीं एग्जाम रिजल्ट के लिंक नजर आयेंगे। जिन पर क्लिक करना होगा।

लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट का पेज खुल जाएगा। जिसमें अभ्यर्थी को अपना रोल नंबर डालकर लॉग इन करना होगा।

रोल नंबर डालने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। अभ्यर्थी अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

Tags:    

Similar News