Varanasi News: IIT-BHU में छात्रा से गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार, बुलेट भी बरामद

Varanasi News: गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बृज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर का कुणाल पांडेय और जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के रूप में हुई है।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-12-31 12:29 IST

गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार (सोशल मीडिया)

Varanasi News: आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामहूकि दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बृज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर का कुणाल पांडेय और जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के रूप में हुई है। उस दिन वारदात में उपयुक्त बुलेट भी बरामद की गई है। साथ ही जानकारी मिल रही है कि तीनों में से कोई बीएचयू का छात्र या स्टाफ नहीं है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी भाजपा से जुड़े हैं और कई बड़े नेताओं के साथ इनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  

पूरे दो महीने बाद पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस की अलग-अलग टीम बीएचयू आईआईटी परिसर, हैदराबाद गेट से लेकर बाईपास और करौंदी मार्ग, बीएचयू मेन गेट से लंका-रविदास गेट मार्ग पर लगे तकरीबन 170 से ज्यादा सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी। इस बीच सुसुवाही क्षेत्र निवासी एक युवक और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच और लंका थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने पूछताछ की।  जिसके बाद पूरा मामला साफ हो गया। 

ये भी पढ़ें: Varanasi News: BHU आईआईटी की छात्रा के साथ कैंपस के अंदर बाहरी छात्रों ने की छेड़खानी, धरने पर बैठे छात्र

यह था पूरा मामला? 

बता दें कि आईआईटी बीएचयू में गुजरे दिनों एक नवंबर की रात बुलेट सवार तीन युवकों ने बंदूक दिखाकर एक छात्रा के कपड़े उतरवाए थे। उन्होंने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया फिर उसका वीडियो भी बनाया।  

ये भी पढ़ें: IIT BHU: बीएचयू की घटना को लेकर छात्रों का सिंहद्वार पर धरना जारी

आईआईटी बीएचयू में बीटेक की छात्रा न्यू गर्ल्स हॉस्टल से रात के करीब डेढ़ बजे घूमने निकली थी। वह रात में गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे पर पहुंची तो वहीं उसका दोस्त मिल गया।दोनों कर्मन वीर बाबा मंदिर के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से बुलेट सवार तीन युवक आए और छात्रा और उसके दोस्त को रोका। कुछ देर बाद दोस्त को वहां से भगा दिया। पीड़ित छात्रा द्वार पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक बुलेट सवार युवकों ने मुंह दबा दिया और एक कोने में लेकर चले गए। जहां कपड़े निकालकर वीडियो और फोटो भी बनाया और दुष्कर्म किया। यहीं नहीं उन युवकों ने फोन भी ले लिया और करीब 10-15 मिनट मुझे रखा और फिर छोड़ दिया। किसी तरह जान बचाकर भागी तो मुझे बाइक की आवाज सुनाई दी।

ये भी पढ़ें: Varanasi News: गैंगरेप में तब्दील हुआ छेड़छाड़ का मामला, लंका थानाध्यक्ष करेंगे जांच

वहीं, तीनों आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ये हैं भाजपा के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल, जिनकी ‘तथाकथित ज़ीरो टॉलरेंस सरकार’ में दिखावटी तलाश जारी है।

सूचनार्थ : ये भाजपा के सर्वोच्च नेताओं से अभयदान प्राप्त वो भाजपाई हैं जिन पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में एक छात्रा के साथ अभद्रता की सीमाएँ पार करने का आरोप है।

प्रश्नार्थ : क्या नारी के सम्मान से खिलवाड़ करनेवाले भाजपाइयों को खुली छूट जारी रहेगी। 


Tags:    

Similar News