Rule Changing from 1 April: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, बढ़ेगा टोल, बगैर सत्यापन नहीं चला सकेंगे ऑटो

Rule Changing 1 April: वाराणसी के डाफी और भदोही के लालानगर टोल प्लाजा पर टोल बढ़ने का आदेश मिला है। लालानगर टोल प्लाजा से हर दिन हज़ारों वाहन का आना जाना लगता है।;

Update:2025-03-29 12:05 IST

Rule Changing 1 April (PHOTO: Social media )

Varanasi News: एक अप्रैल 2025 से कई नियम में बदलाव होने जा रहा है। जो आपकी जेब पर सीधा असर डालने वाला है। टोल टैक्स की दरें चार से पांच फीसदी बढ़ जाएंगी। हाईवे प्राधिकरण की मुहर लगा दी गई है। वाराणसी के डाफी और भदोही के लालानगर टोल प्लाजा पर टोल बढ़ने का आदेश मिला है। लालानगर टोल प्लाजा से हर दिन हज़ारों वाहन का आना जाना लगता है।

इस बदलाव से स्थानीय लोग नाखुश नज़र आये। उनके अनुसार टोल प्लाजा मानकों के अनुसार नहीं। हंडिया के टोल प्लाजा से इसकी दूरी है। हाईवे प्राधिकरण के नियमों के अनुसार दो टोल के बीच की दूरी 60 किमी होनी चाहिए। इस टोल पर दोगुना शुल्क वसूला जाता है।

डाफी टोल प्लाजा

-कार, जीप या हल्के वाहन पहले 80 रुपये, अब 85 रुपये, मासिक पास 2785 रुपये।

-हल्के वाणिज्यिक वाहन पहले 136 रुपये , अब 135 रुपये , मासिक पास 4500 रुपये।

-दो धुरी वाले ट्रक व बस पहले 275 रुपये , अब 285 रुपये , मासिक पास 9425 रुपये।

-तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन पहले 430 रुपये , अब 445 रुपये , मासिक पास 14780 रुपये।

-भारी निर्माण मशीनरी वाहन पहले 520 रुपये , अब 540 रुपये , मासिक पास 17990 रुपये।

लालानगर टोल प्लाजा

-कार, जीप या हल्के वाहन पहले 230 रुपये , अब 235 रुपये

-हल्के वाणिज्यिक वाहन पहले 370 रुपये , अब 380 रुपये

-दो धुरी वाले ट्रक व बस पहले 770 रुपये , अब 800 रुपये

-तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन पहले 840 रुपये , अब 870 रुपये

-भारी निर्माण मशीनरी वाहन पहले 1210 रुपये , अब 1250 रुपये

-विशाल आकार वाले वाहन पहले 1470 रुपये , अब 1525 रुपये

गृहकर, जलकर, सीवर कर का बदेलगा प्रारूप

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा का कहना है कि एक अप्रैल से नगर निगम टैक्स के प्रारूप में बदलाव करने वाला है। अभी तक गृहकर , जलकर और सीवर कर के अलग-अलग बिल बनते थे लेकिन अब एक अप्रैल से एक ही बिल में तीनों बिल रहेंगे। घर पर एक ही स्लिप आएगी।

बढ़ जाएंगे वाहनों के दाम

एक अप्रैल से दो और चार पहिया वाहनों के दाम भी बढ़ जाएंगे। वाराणसी ऑटो मोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि एक अप्रैल से लोहे का दाम बढ़ रहा है। यही वजह है कि विभिन्न कंपनियों के वाहनों के दाम भी बढ़ेगें।

बगैर सत्यापन वाले चालक नहीं चला सकेंगे ऑटो

बता दें एक अप्रैल से वाराणसी में बगैर सत्यापन वाले चालक ई-रिक्शा और ऑटो नहीं चला सकेंगे। बगैर सत्यापन वाले चालकों के ऑटो और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया जायेगा।  

Tags:    

Similar News