Varanasi News: सनातनी नववर्ष पर कल विश्वभर के सनातनधर्मियों के लिए शंकराचार्य जारी करेंगे नववर्ष संदेश

Varanasi News: परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज सनातनी पंचांग के विमोचन के साथ वार्षिक फलादेश का वाचन भी करेंगे।;

Update:2025-03-30 18:32 IST

Shankaracharya ji will message for Sanatan Dharma people (Social Media)

Varanasi News: सनातनी नववर्ष के पावन अवसर पर परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज पूरे विश्व के सनातनधर्मियों हेतु नववर्ष संदेश जारी करेंगे। इस अवसर पर परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज सनातनी पंचांग के विमोचन के साथ वार्षिक फलादेश का वाचन भी करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि साथ ही शंकराचार्य जी महाराज की कृपा से केदारघाट के बगल में स्थित शंकराचार्य घाट पर प्रतिदिन प्रातः आयोजित होने वाले प्रातर्मंङ्गलमय कार्यक्रम के वार्षिकोत्सव पर विविध आयोजन होंगे,ज्योतिर्मठ के वर्ष भर के कार्ययोजना पर प्रकाश डाला जाएगा। गौमाता के प्राणों की रक्षा व गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु बनाई गई गौनीति का खुलासा किया जाएगा।

उगते सूरज संग काशी ने दुनिया को दिया वसुधैव कुटुंबकम का संदेश

Varanasi News: भगवान सूर्य के उदित होते ही रविवार को नव संवत्सर के स्वागत में गंगोत्री सेवा समिति और नमामि गंगे ने पतितपावनी मां गंगा की आरती उतारी । दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम के मर्म को समझने का संदेश देकर पौ फटते ही विश्व भर को ऊर्जा का आभास कराने वाले सूरज देव को दूध से अर्ध्य दिया । मां गंगा के अर्चकों के साथ सदानीरा सुरसरि के तट पर मानव कल्याण की शांति और पर्यावरण संरक्षण के लिए यज्ञ किया गया। सभी के लिए स्वस्थ रहने और सुखी रहने के साथ समृद्धि प्राप्त करने की कामना की गई ।


गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पं० किशोरी रमण दुबे ने नव संवत्सर पर जनमानस को बधाई दी । सचिव पं० दिनेश शंकर दुबे ने कहा कि भारतीय नव संवत्सर की शुरुआत गंगा आरती के साथ करना एक शुभ और आध्यात्मिक अनुभव है जो आपको सनातनी वर्ष की शुरुआत मे सकारात्मकता और शांति प्रदान करता है ।


गंगा आरती मां गंगा की शक्ति और पवित्रता के लिए एक प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि है। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संस्कृति का अमृत गान है । नव संवत्सर हमें हमारी समृद्ध सांस्कृतिक थाती से परिचित कराने और उसे सहेजने का भी अवसर देता है ।


नव संवत्सर सृष्टि का स्पंदन है। भारतीय अलौकिक संस्कृति का नूतन वर्ष कल्याणकारी हो इसके लिए हमने प्रार्थना की है । आयोजन में प्रमुख रूप से गंगोत्री सेवा समिति के सचिव पं० दिनेश शंकर दुबे, नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, मयंक दुबे, गंगा आरती अर्चक व बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे ।

Tags:    

Similar News