Varanasi News: महामण्डलेश्वरों की पावन सन्निधि में श्रीमद्भगद्गुरू रामानन्दाचार्य के पद पर किया पट्टाभिषेक

Varanasi News: निर्मोही अखाड़ों के श्रीमहन्त श्री राजेन्द्र दास जी हमारा निर्मोही अखाड़ा श्रीमद्भगद्गुरू महाराज ने अपने सम्भाषण में कहा कि रामानन्दाचार्य स्वामी डॉ० रामकमलाचार्य वेदान्ती जी महाराज को इस विशिष्ट पद पर बैठे हुए देखकर अत्यन्त प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं।;

Update:2025-03-30 17:32 IST

महामण्डलेश्वरों की पावन सन्निधि में श्रीमद्भगद्गुरू रामानन्दाचार्य के पद पर किया पट्टाभिषेक (Photo- Social Media)

Varanasi News: भगवान की बनाई हुई इस दुनिया में वाराणसी एक अपना उत्कर्ष स्थान रखता है आपको बता दें कि तीनों लोकों से न्यारी काशी अपनी आभा और प्रभा से सम्पूर्ण लोकों को प्रकाशित करती है। हम समस्त काशीवासियों का यह परम सौभाग्य है कि वाराणसी के काश्मीरीगंज, गुरुधाम स्थित अतिप्राचीन श्रीराम मन्दिर के अनन्त श्री विभूषित अनन्तानन्द द्वाराचार्य पद प्रतिष्ठित स्वामी डॉ० रामकमलदास वेदान्ती जी महाराज को तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती पर समायोजित महाकुम्भ के परम पावन अवसर पर 1 फरवरी को बड़ी धूम-धाम तथा उत्साह के बीच प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी श्रीमदजगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज, श्रीमद्भगद्गुरु श्री विष्णुस्वामी सम्प्रदायाचार्य संतोषाचार्य जी महाराज सतुआ बाबा, जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज, श्री वैष्णव तीनों अनि अखाड़ों के श्रीमहन्तों तथा चार सम्प्रदायों के श्रीमहन्तों की उपस्थिति व अनेकों महामण्डलेश्वरों की पावन सन्निधि में श्रीमद्भगद्गुरू रामानन्दाचार्य के पद पर पट्टाभिषेक कर पदासीन किया गया।

विश्व के कोने-कोने में सनातन धर्म की कीर्ति ध्वजा फहराई

जिसके साक्ष्य के रूप में स्वयं मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भगद्गुरू रामानन्दाचार्य वाशीपीठाधीश्वर स्वामी डॉ० रामकमलाचार्य वेदान्ती जी महाराज वेद वेदान्तों के विद्वान् होने के साथ-साथ अतिशय विनम्र भी हैं।

उन्होंने विश्व के कोने-कोने में जाकर सनातन धर्म की कीर्ति ध्वजा फहराई है। श्रीमद्भगद्‌गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी डॉ० रामकमलाचार्य वेदान्ती जी महाराज को श्रीमद्भगद्‌गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज ने त्रिदण्ड समर्पित करते हुए कहा कि स्वामी रामकमलाचार्य वेदान्ती जी महाराज शास्त्रानुशीलन में निरन्तर प्रयत्नशील रहते हैं, मैं उन्हें यह अधिकार देता हूं कि वे जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामकमलाचार्य वेदान्ती जी महराज के नाम पर जाने जायेंगे तथा जगद्‌गुरू रामानन्दाचार्य जी के समरसता के मूल सिद्धान्तों को विश्व में प्रसारित कर अध्यात्मजगत् को लाभान्वित करें।

निर्मोही अखाड़ों के श्रीमहन्त श्री राजेन्द्र दास जी हमारा निर्मोही अखाड़ा श्रीमद्भगद्गुरू महाराज ने अपने सम्भाषण में कहा कि रामानन्दाचार्य स्वामी डॉ० रामकमलाचार्य वेदान्ती जी महाराज को इस विशिष्ट पद पर बैठे हुए देखकर अत्यन्त प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं।

Tags:    

Similar News