Mirzapur News: राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने लगाई जनता दरबार, बोलीं - हर बूथ पर खड़ा रहे अपना दल एस का सिपाही
जनता दरबार में जिले के हर इलाके से लोग अपनी समस्याओं को लेकर आये थे। इनमें जमीन की किराएदारी समस्या, सार्वजनिक रास्ता, सार्वजनिक धर्मशाला, धान सिचाई, जमीन विवाद के मामले ज्यादा आये।
Mirzapur News: अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (National President of Apna Dal S Anupriya Patel) ने पार्टी संगठन की समीक्षा की तथा जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को भी सुना। पार्टी पदधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव में हर बूथ पर अपना दल एस का सिपाही मजबूती से खड़ा रहे। इसके लिए यथा शीघ्र बूथ समितियों को सक्रिय करें। केंद्रीय मंत्री रविवार-सोमवार की देर रात मिर्ज़ापुर पहुंची थीं।
जनता दरबार में जिले के हर इलाके से लोग अपनी समस्याओं को लेकर आये थे। इनमें जमीन की किराएदारी समस्या, सार्वजनिक रास्ता, सार्वजनिक धर्मशाला, धान सिचाई, जमीन विवाद के मामले ज्यादा आये।
अनुप्रिया पटेल (rajya mantri anupriya patel) ने सम्बंधित अधिकारियों को फोन कर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि हमारी पार्टी की सोच हमेशा सकारात्मक वह विकास की रही है जो हमेशा पिछड़ों, दलितों, वंचितों, किसान, कमेरा समाज को न्याय दिलाने का कार्य करती है और करती रहेगी।
बाद में अनुप्रिया पटेल (rajya mantri anupriya patel) ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अलग से भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्रणा की और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की रणनीति साझा की।
इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव किसान मंच वंश बहादुर सिंह, प्रदेश सचिव आनंद सिंह, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रधान, प्रदेश सचिव व्यापार मंच दुखहरन प्रधान, प्रदेश सचिव पंचायत मंच गोवर्धन सिंह पटेल, प्रदेश सचिव छात्र मंच दिलीप सिंह पटेल, , आई टी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत बिंद, प्रदेश सचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, सांसद प्रतिनिधि इंद्रेश बहादुर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष अशोक पटेल, चुनार विधानसभा अध्यक्ष धनंजय पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, Mirzapur News,mirzapur news today, mirzapur news today live, anupriya patel, anupriya patel news ,anupriya patel news in hindi, anupriya patel minister,anupriya patel minister in hindi,anupriya patel minister department