रोडवेज बस की चपेट में आने से छात्रा की मौत, आक्रोशित भीड़ ने कई वाहन फूंके
रोडवेज बस की चपेट में आने से सोमवार शाम युवती की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद लोगो का गुस्सा सरकारी रोडवेज बसो पर निकला।;
इलाहाबाद: रोडवेज बस की चपेट में आने से सोमवार शाम युवती की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद लोगो का गुस्सा सरकारी रोडवेज बसो पर निकला। नाराज लोगों ने कई बसों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान दो बाइक समेत एक टैंकर में भी आग लगा दी गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को पहले लाठीचार्ज और बाद में हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
क्या है मामला ?
लखीमपुर खीरी निवासी मोनिका (17) पुत्री भजनलाल इलाहाबाद के डीएम ऑफिस में तैनात अपनी बहन अर्चना के साथ टीबी सप्रू हॉस्पिटल कॉलोनी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। इसके साथ ही प्रयाग संगीत समिति से पियानो भी सीख रही थी। सोमवार शाम वह कॉलोनी के बाहर किसी काम से निकली थी। सड़क पार करने के दौरान एक अनुबंधित बस ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें ... कैंटर ने एक परिवार के 4 लोगों को कुचला, शादी समारोह से वापस लौट रहे थे सभी
भड़के लोग, जमकर किया हंगामा
घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। शव उठाने पहुंची पुलिस को लोगों ने रोक दिया और इलाहाबाद-लखनऊ राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। यही नहीं आक्रोशित लोगों ने छह बसों और एक टैँकर सहित दो मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। इस बीच कई थानों की फोर्स पीएसी के साथ मौके पर पहुंची।
भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया, लेकिन जब स्थिति नियंत्रित नहीं हुई तो हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हवाई फायरिंग के बाद रात लगभग साढ़े नौ बजे लोग तितर-बितर हुए और पुलिस ने मौका मिलते ही छात्रा के शव को पोस्ट माॅर्टम के लिए भेजा।