वाह भैया! राम के नाम पर लग रहे बार बालाओं के ठुमके, पत्रकार की हुई पिटाई
भगवान राम के नाम पर प्रदेश में बेशर्मी की सारी हदें पार की जा रही है और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है। हम बात कर रहे हैं रामपुर की जहां रामलीला के मंचन के दौरान बार बालाओं का अश्लील डांस चल रहां है। जब पत्रकार वहां कवरेज करने पहुंचा तो
रामपुर: भगवान राम के नाम पर प्रदेश में बेशर्मी की सारी हदें पार की जा रही है और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है। हम बात कर रहे हैं रामपुर की जहां रामलीला के मंचन के दौरान बार बालाओं का अश्लील डांस चल रहां है। जब पत्रकार वहां कवरेज करने पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने उसको दौड़ाकर पीटा। पत्रकार ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो वहां से भी उसको हड़का के वापस भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
- रामपुर में रामलीला के मंच राम स्तुति की जगह बार बालाओं का प्रदर्शन हो रहा था।
- इसी बीचा वहां मौजूद पत्रकार इसका वीडियो बनाने लगा।
- जैसे ही लोगों ने उसे देखा, उसे दौड़ाकर मारने लगे। इतना ही नहीं उसके रूपये और एटीएम कार्ड भी छीन लिये।
- पीड़ित पत्रकार ने जब पुलिस को सूचना दी तो उलटा कोतवाल साहब ने पत्रकार को ही हड़का दिया।
पत्रकार ने इसकी शिकायत एसपी से की है। देखते हैं एसपी साहब पुलिस और रामलीला मंच के खिलाफ कार्रवाई करते हैं या नहीं।