Chandauli News: मंत्रोचार के बीच 142 जोड़ों ने लिया सात फेरे

Chandauli News: इस सामूहिक विवाह में गरीब तपके के कुल 9 ब्लॉको से 142 जोड़ों ने सात फेरे लिए। ब्राह्मणों द्वारा वैवाहिक पद्धति से विवाह का कार्यक्रम किया गया।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-14 20:39 IST

Chandauli News ( Pic- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के नौ ब्लॉको में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया ।इस सामूहिक विवाह में गरीब तपके के कुल 9 ब्लॉको से 142 जोड़ों ने सात फेरे लिए। ब्राह्मणों द्वारा वैवाहिक पद्धति से विवाह का कार्यक्रम किया गया।मुख्य अतिथियों द्वारा नए जोड़ों को सुखद जिंदगी बिताने के लिए सिख भी दी गई।इस दौरान स्थानीय ब्लॉको के ब्लॉक प्रमुख दीनदयाल नगर के विधायक रमेश जायसवाल सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

आपको बता दे की चंदौली जनपद के नौ ब्लॉको में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।जिसमें 142 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए। चहनिया एवं धानापुर ब्लाक का धानापुर ब्लाक परिसर में तथा नौगढ़ व चकिया ब्लाक का चकिया ब्लाक परिसर में और सभी ब्लाक परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया ।मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के सभी विकास खण्डो में सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड सकलडीहा में 34, चकिया में 17, बरहनी में 10. धानापुर में 16, चन्दौली में 32, नियामताबाद में 17 एवं शहाबगंज में 16 कुल-142 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया तथा वैवाहिक जोड़ो को दी जाने वाली उपहार सामाग्री वितरित की गयी।

सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सकलडीहा ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह और धानापुर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह,सदर चंदौली में दीनदयाल नगर के विधायक रमेश जायसवाल व ब्लाक प्रमुख संजय सिंह,बरहनी ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह,चकिया ,नियामताबाद तथा शहाबगंज में भी ब्लॉक प्रमुख मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए सुखद जिंदगी बिताने के लिए सिख भी दी गई।सामूहिक विवाह को सम्पन्न करने में खण्ड विकास अधिकारी, जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी, विकास खण्ड स्तरीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति रही।

Tags:    

Similar News