देखें क्या-क्या होगा योगी की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में

राजधानी लखनऊ में होने वाले ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी-2 में लगभग 23 छोटी औद्योगिक इकाइयों का भी शिलान्यास कराया जायेगा। इसके अलावा कुछ अन्य इकाइयों को और इसमें शामिल किया जाएगा। यूपी में पारम्परिक कारीगरों की सेवाएं आनलाइन लोगों तक पहुंचाने की भी योजना जल्द तैयार कर इसे 10 जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा।

Update:2019-07-06 09:27 IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में लगभग 23 छोटी औद्योगिक इकाइयों का भी शिलान्यास कराया जायेगा। इसके अलावा कुछ अन्य इकाइयों को और इसमें शामिल किया जाएगा। यूपी में पारम्परिक कारीगरों की सेवाएं आनलाइन लोगों तक पहुंचाने की भी योजना जल्द तैयार कर इसे 10 जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा। इस वर्ष लगभग 350 ओ0डी0ओ0पी0 स्टोर्स खोले जाने की योजना है।

ये भी देंखे: बांग्ला संस्कृति से जय श्री राम का लेना-देना नहीं- अमर्त्य सेन

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सतीश महाना ने पारम्परिक कला को और अधिक विकसित किये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कारीगरों को प्रशिक्षित करके उन्हें उद्यमियों तक पहुंचाने की योजना बनाने को कहा है। ताकि कारीगरों को उचित प्लेटफार्म और उद्यमियों को कुशल मानव संसाधन प्राप्त हो सके।

ये भी देंखे: वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी

आज विधान भवन स्थित सभाकक्ष में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग की बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में कुशल कारीगर उपलब्ध है, लेकिन सर्टीफिकेशन के अभाव में उन्हें उचित रोजगार नहीं मिलता है। ऐसे कारीगरों को ट्रेनिंग दिलाकर प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई जाय। उन्होंने कहा कि ओ0डी0ओ0पी0 योजना को बढ़ावा देने और इसके रिटेल स्टोर्स के माध्यम से ओ0डी0ओ0पी0 ब्रांडिंग योजना जल्द लागू की जायेगी।

Tags:    

Similar News