शराब पिलाने के बाद चाकू से गोदकर अधेड़ की हत्या

मड़ियाव थानाक्षेत्र स्थित सराया शराब ठेके पर शराब पिलाने के बाद अधेड़ की हत्या कर दी गयी। सोमवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।;

Update:2019-04-22 18:39 IST

लखनऊ: मड़ियाव थानाक्षेत्र स्थित सराया शराब ठेके पर शराब पिलाने के बाद अधेड़ की हत्या कर दी गयी। सोमवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

मड़ियाव थानाक्षेत्र स्थित भूड पुरवा निवासी ठाकुर प्रसाद (50) को शराब पीने के बहाने घर से बुला लिया। दूसरे गांव के रहने वाले बलवीर, अरुण यादव व अन्य लोगों ने ठाकुर प्रसाद को खूब शराब पिलाई। इसके बाद सादे कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया।जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपितों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की।

यह भी देखें:-ब्राह्मण कौन असली- नकली के फेर में पड़ने से पहले ये तो जान लें

थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सभी हत्यारोपितों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News