VIDEO:पुलिस लाइन में पानी की किल्‍लत,वूमेंस बोलीं-जलसंस्‍थान मुर्दाबाद

Update: 2016-05-03 06:32 GMT

कानपुरः एक महीने से पानी की किल्लत झेल रही पुलिस लाइन की महिलाओं ने सोमवार को हाथों में वर्दी लेकर जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा एसएसपी साहब पानी दो जलसंस्थान मुर्दाबाद के नारे लगाए। शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं।

Full View

पुलिस कालोनी की महिलाओं ने किया विरोध

-बाबूपुरवा कोतवाली में बनी पुलिस कालोनी में सैकड़ों पुलिस कर्मियों के परिवार रहते हैं।

-इस कालोनी में बीते एक महीने से पानी नहीं आ रहा है।

-इसकी शिकायत जलसंस्थान के उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें...पुलिस के चंदे से हुआ मां-बेटे का अंतिम संस्‍कार, बेटे को था कैंसर

-इसका नतीजा कुछ भी नही निकलने पर आक्रोशित पुलिस कालोनी की महिलाओं ने विरोध किया।

-पानी की समस्या हल नहीं हुई तो वह सड़क जाम कर जलसंस्थान के ऑफिस में तोड़ फोड़ करेगीं।

क्या कहती हैं दरोगा की वाइफ?

-संध्या सिंह ने कहा कि बीते एक महीने से पानी की समस्या बनी हुई है।

-इसकी वजह से घरेलु काम के साथ-साथ पति की वर्दी नहीं धुल पा रहे हैं।

-हमारे पति गंदी वर्दी पहन कर जाते है तो उच्च अधिकारी फटकार लगाते हैं।

-नहाने तक की यहां पर समस्या बनी हुई है।

-इस समस्या को एसएसपी साहब भी नहीं सुन रहे हैं।

-इसी लिए हम एसएसपी साहब पानी दो के नारे लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें...पुलिस के सामने दबंगों ने की FIRING, फाड़ी वर्दी, दुकानदार को पीटा

-सैकड़ों परिवार को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।

-अगर यही स्थिति रही तो कालोनी छोड़ कर जाना पड़ेगा।

10 साल से खड़ी टंकी में नही आता पानी

-सुमन कहती हैं कि पानी की किल्लत की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

-गंदी यूनिफार्म पहन कर जाते हैं तो टीचर गुस्सा होते हैं।

-पानी नहीं होने की वजह से बच्चे आठ दिनों से स्कूल नहीं गए है।

यह भी पढ़ें...पुलिस ने कैदियों के डर से इस सैकड़ों साल पुराने कुएं पर बिछवाया जाल

-पुलिस कालोनी में बनी पानी की टंकी 10 साल से इसी तरह खड़ी इसमें पानी नहीं आता है।

-सप्लाई का पानी आता था लेकिन अधिक गर्मी पड़ने के कारण वह भी नहीं आ रहा है।

-यह एसएसपी साहब और जलसंस्थान के अधिकारियों को देखना चाहिए।

 

Tags:    

Similar News