हिंदू महासभा का वजूद मानने से योगी का इनकार, बताया हिंदू विरोधी

Update: 2016-06-30 21:39 GMT

गोरखपुरः बीजेपी के फायरब्रांड सांसद योगी आदित्यनाथ ने हिंदू महासभा का अस्तित्व होने से ही इनकार कर दिया है। योगी का कहना है कि ये लोग हिंदू संगठन के नाम पर बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन जब हिंदू महासभा नाम का संगठन ही नहीं है तो फिर ये लोग हिंदुओं का खैरख्वाह कैसे हो सकते हैं।

बता दें कि हिंदू महासभा का खुद को अध्यक्ष बताने वाले स्वामी चक्रपाणि महाराज कैराना में हिंदू पलायन की जांच करने के लिए सपा सरकार की ओर से भेजे गए थे। साथ ही संगठन ने आरएसएस पर इफ्तार पार्टी करने को लेकर सवाल खड़े किए थे। इसी से आदित्यनाथ नाराज दिख रहे हैं।

क्या है मामला?

-हिंदू महासभा ने बयान जारी कर आरएसएस पर आरोप लगाया था।

-संगठन की ओर से कहा गया था कि आरएसएस नवरात्रि पर कोई आयोजन नहीं करता।

-चक्रपाणि महाराज ने कैराना से हिंदू पलायन को सांप्रदायिक दुराव की वजह से मानने से इनकार कर दिया था।

-चक्रपाणि महाराज ने बीते साल डॉन दाऊद इब्राहिम की कार को खरीदकर उसे जलाया भी था।

आदित्यनाथ ने क्या कहा?

-आदित्यनाथ ने कहा कि दिवंगत हिंदू नेताओं का ये लोग अपमान कर रहे हैं।

-हिंदू महासभा की संपत्ति पर काबिज होकर लूट-खसोट कर रहे हैं।

-महासभा अध्यक्ष दिल्ली का दफ्तर किसी को भी किराए पर दे देते हैं।

-इन लोगों का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है और ये हिंदू विरोधी तत्व हैं।

Tags:    

Similar News