Saharanpur News: संसद में वक्फ बिल पेश होने पर सहारनपुर में पुलिस सतर्क

Waqf Bill News: संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पुलिस सक्रिय है ड्रोन की मदद से लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है वहीं अतिरिक्त फोर्स बल तैनात कर दिया गया है।;

By :  Neena Jain
Update:2025-04-02 16:49 IST

Saharanpur News: संसद में वक्फ बिल पेश होने पर सहारनपुर में पुलिस सतर्क है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहारनपुर पुलिस फ्लैग मार्च कर रही । शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है ताकि शांति बनी रहे। इतना ही नहीं संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पुलिस सक्रिय है ड्रोन की मदद से लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है वहीं अतिरिक्त फोर्स बल तैनात कर दिया गया है।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि लगातार सोशल मीडिया पर भी लोगों से अपील की जा रही है इसके लिए कई वार्डन का भी सहारा लिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि यह बिल सरकार लेकर आ रही है। यह बिल उनके हित में है इसका विरोध ना करें। कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ना लें।

उन्होंने बताया इसके अलावा लगातार क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। और लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भी कुछ लोगों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया था उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है कुछ को जेल भी भेज दिया गया है उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

Tags:    

Similar News