तेहरान: यहां जहरीली शराब पीने से पिछले 48 घंटों में 13 लोगों की मौत हो गई है। ईरान के आपातकाल विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विभाग के प्रमुख पीर हुसैन कोलिवांद ने कहा कि नौ मृतक दक्षिणी प्रांत होरमुजगन, दो मृतक केंद्रीय प्रांत अलबोर्ज और दो मृतक उत्तरी प्रांत खोरसान से थे।
कोलिवांद ने समाचार एजेंसी आईआरएनए को बताया कि हालिया आंकड़ों के अनुसार, 60 लोगों का गुर्दे में समस्या के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है। ईरान में शराब पर प्रतिबंध है और ऐसा करने पर शारीरिक और आर्थिक दंड भुगतना पड़ता है।
--आईएएनएस