यमन में जारी खूनी संघर्ष में 150 नागरिकों की हुई मौत

Update:2018-11-13 11:52 IST

नई दिल्ली: यमन के होदेदा शहर में खूनी संघर्ष जारी है। यहां सरकार सर्मथक लड़ाकों और विद्रोहियों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है। वहीं, इस संघर्ष के कारण पिछले 24 घंटों में कम से कम 150 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बताया जा रहा है कि सोमवार को सेना और हूथी विद्रोहियों के बीच पश्चिमी बंदरगाह शहर होदेदाह में जबरदस्त लड़ाई हुई।

यह भी पढ़ें: RCEP देशों के व्यापार मंत्री आज सिंगापुर में करेंगे बैठक, इसलिए महत्वपूर्ण है ये मीटिंग

अभी तक इस मामले में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह जरुर पता चला है कि इस प्रमुख बंदरगाह शहर में सात नागरिकों समेत कुछ सैनिक मारे गए हैं। मगर इस मामले में होदेदाह के विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर्स का कहना है कि रातभर में 110 हूथी विद्रोही और 32 सरकार समर्थक लड़ाके 24 घंटे में मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें: सात साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, पहचान छुपाने के लिए मुंह पर फेंका तेज़ाब

यह भी पढ़ें: आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले

Tags:    

Similar News